Whats App का नया फीचर, दिल खुश कर देगा आपका

Whats App Update: वॉट्सऐप यूजर्स कई बार अपने दूसरे साथियों की स्टोरी या स्टेटस बिना उसे पता लगे देखना चाहते हैं. ऐसा करना पहले संभव नहीं हो पाता था. 

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Whats App Update

Whats App Update( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Whats App Update: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) का नया फीचर आपका दिल खुश करने वाला है. इस फीचर के बारे में बहुत कम लोगों को पता होगा. इससे अब यूजर्स को अपने कॉन्टेक्ट में मौजूद लोगों का स्टेटस प्राइवेटली (Privately) देखने मदद मिलेगी. दुनिया में कई देश के लोग इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल करते हैं. वहीं कंपनी यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स को लाती है, ताकि उन्हें बेहतरीन एक्सपीरियंस मिले. वॉट्सऐप यूजर्स कई बार अपने दूसरे साथियों की स्टोरी या स्टेटस बिना उसे पता लगे देखना चाहते हैं. ऐसा करना पहले संभव नहीं हो पाता था. क्योंकि वॉट्सऐप पर कॉन्टेक्ट्स (Contacts) की स्टोरी को खोलते ही दूसरे यूजर को इसका पता लग जाता था. वहीं वॉट्सऐप (WhatsApp) ने यूजर्स के लिए अब इस खास फीचर को एड कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः अगर खो गया है Aadhar Card तो तुरंत करें ये काम नहीं तो पछताना पड़ेगा

इस तरह वॉट्सऐप (WhatsApp) के नए फीचर को ऑन कर सकते हैं

फोन में वॉट्सऐप (WhatsApp) ऑन कर, दायीं ओर तीन डोट्स पर क्लिक करना होगा
इसके बाद सेटिंग्स (Settings) पर क्लिक करना होगा.
पहले ऑप्शन अकाउंट (Account) पर क्लिक करना होगा.
नए पेज़ पर प्राइवेसी (Privacy) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
यहां रीड रिसिप्ट्स (Read Receipts) को डिसेबल करना होगा.

ऐसा करने पर आप अपने दोस्तों का स्टेटस/ स्टोरी चुपके से देख पाएंगे.

HIGHLIGHTS

  • नए फीचर को सेंटिग्स में जा कर ऑन कर सकते हैं
  • नया फीचर आपकी प्राइवेसी को बनाए रखता है
Whats App Features Whats App Update whats app new features Whats App Update news व्‍हाट्सअप व्‍हाट्सअप यूजर व्हाट्स एप नये फीचर
Advertisment
Advertisment
Advertisment