अक्षय तृतीया पर आखिर क्यों बढ़ जाते हैं सोने के दाम, देखें पिछले पांच साल का रिकॅार्ड

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना विशेष रूप से शुभ माना जाता है. कई लोग इस दिन सोना खरीदकर भगवान को भेंट करते हैं और अपनी समृद्धि और सौभाग्य के लिए प्रार्थना करते हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
gold price

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Advertisment

Akshaya Tritiya 2024:  अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना विशेष रूप से शुभ माना जाता है. कई लोग इस दिन सोना खरीदकर भगवान को भेंट करते हैं और अपनी समृद्धि और सौभाग्य के लिए प्रार्थना करते हैं.  इस बढ़ी हुई मांग के कारण सोने के दाम बढ़ जाते हैं. सोना एक पारंपरिक निवेश विकल्प है और कई लोग इसे मुद्रास्फीति और आर्थिक अनिश्चितता के खिलाफ बचाव के रूप में देखते हैं. अक्षय तृतीया के आसपास, निवेशक सोना खरीदने के लिए अधिक इच्छुक होते हैं, जिससे मांग बढ़ जाती है और दाम बढ़ जाते हैं. इस दिन को शादी का मौसम शुरू होने का प्रतीक भी माना जाता है, जिस वजह से गहने खरीदने की मांग बढ़ जाती है, जिससे सोने की मांग और दामों में वृद्धि होती है.

यह भी पढ़ें : 1st May : 1 May से बैंक की कई सर्विस हुई महंगी, एटीएम, चेक बुक सहित लेन-देन पर बढ़ा शुल्क

80 हजार प्रति 10 ग्राम पहुंच सकती है कीमत
आपको बता दें कि 2024 की बात करें तो इस बार अक्षय तृतीया 10 मई को है. सर्राफा बाजार एक्सपर्ट का मानना है कि इस बार सोना 80 हजार तक पहुंच सकता है. हालांकि अभी सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं. आपको बता दें कि सोने की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजारों से भी प्रभावित होती हैं. अगरअंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतें बढ़ती हैं, तो इसका सीधा असर घरेलू बाजारों पर भी पड़ता है.  इसके अलावा, सरकार द्वारा सोने पर आयात शुल्क या अन्य करों में बदलाव भी सोने की कीमतों को प्रभावित कर सकता है. अप्रैल माह में सोने की चमक काफी तेज रही.

फाइनेंशियल लॉजिक क्या है
जानकारों का मानना है कि भारत की अर्थ व्यवस्था सोने पर निर्भर होती है. साथ ही पिछले कई सालों से सोना व चांदी लगातार चढ़ाव  की ओर ही है. बीते कई वर्षों में देखा गया है कि सोने पर निवेश से काफी अच्‍छा रिटर्न मिला है. भारत में लोगों के लिए सोना एक कीमती धातु ही नहीं बल्कि शुभ धातु भी है. इसमें निवेश करना सुरक्षित माना जाता है, यानि आपका पैसा डूबेगा नहीं. इसकी लगभग गारंटी होती है. इसलिए लोग अक्षय तृतीया को शुभ महुर्त मानकर जमकर खऱीदारी करते हैं. 

देखें अक्षय तृतीया पर पिछले पांच  सालों का रेट

वर्ष अक्षय तृतीया सोने की कीमत (₹/10 ग्राम)
2024 10 मई ₹78,000- 80,000
2023 3 मई ₹60,500
2022 2 मई ₹50,800
2021 12 मई ₹47,6760
2020 25 अप्रैल ₹46,527

Source : News Nation Bureau

Gold Price Today Akshaya Tritiya Akshaya Tritiya 2024 akshaya tritiya 2023 date akshaya tritiya 22 april 2023 sona kharidne ka shubh muhurat
Advertisment
Advertisment
Advertisment