पुरुषों और महिलाओं के पहनावे में लगभग का अंतर होता है. फिर भी कुछ कपड़े ऐसे हैं जो पुरुषों और महिलाओं में अलग करते हैं. जैसे टी-शर्ट, जींस या पैंट तो सामान्य हैं लेकिन इनमें कुछ बदलाव होते हैं जिन्हें ध्यान से देखने पर पता चलता है, हालांकि हम कभी नोटिस नहीं करते. क्या आपने कभी सोचा है कि महिलाओं की शर्ट का बटन बायीं तरफ और पुरुषों की शर्ट का बटन विपरीत तरफ क्यों होता है. आज इस आर्टिकल में हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि ऐसा क्यों होता है कि महिलाओं के बटन बायीं तरफ लगे होते हैं.
इस खबर को भी पढ़ें- शादी के तुरंत बाद पति-पत्नी भूलकर भी न करें ये काम, वरना जिंदगी भर पड़ेगा पछताना
इसलिए होता है कि बायीं तरफ बटन
ऐसा माना जाता है कि जब बटन वाली शर्ट दुनिया में आई तो अमीर परिवारों की महिलाएं इसे पहनती थीं. कई लोगों का मानना था कि इन्हें तैयार करने के लिए नौकरानियां होती थीं. वो मेड सामने होती थी इसलिए बटन उल्टी तरफ लगाए गए. जिससे वे आसानी से बटन वाले कपड़े पहना सकें. इसके साथ ये भी तर्क दिया जाता है कि पुराने जमाने महिलाएं घुड़सवारी करती थीं. इस दौरान हवा से शर्ट ना खुले इसके लिए वो बाईं तरफ बटन लगाया करती थीं. ऐसे में ये थ्योरी तब से ही बरकरार रही और फिर महिलाओं के शर्ट के बटन बायीं तरफ लगने लगे.
इतिहासकारों का कुछ और ही मानना
इसके अलावा भी इतिहास से जुड़े कई तर्क हैं. बोनापार्ट ने महिलाओं के कपड़ों में बायीं ओर बटन लगाने का आदेश दिया था. नेपोलियन एक विशेष शैली में खड़ा रहता था. जिसमें वह एक हाथ अपनी शर्ट में डालकर खड़ा होता था. इसी वजह से महिलाओं ने इस स्टाइल का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. जब नेपोलियन को इसकी भनक लगी तो उसने महिलाओं की शर्ट पर बटन लगाने के निर्देश दे दिए. आपको बता दें कि अगर आप कभी इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि यह महिला की शर्ट है या पुरुष की, तो आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि यह शर्ट महिला की है क्योंकि इसमें बाईं ओर एक बटन है.
HIGHLIGHTS
- महिलाओं की शर्ट का बटन बायीं ओर होता है
- आखिर आपने सोचा है कि ऐसा क्यों होता है?
- इतिहासकार कुछ और ही कहते हैं
Source : News Nation Bureau