अगर आप भी अच्छी-खासी पेंशन चाहते हैं और आपकी पत्नी की उम्र 30 साल हैं तो ये खबर खास आपके लिए ही है. क्योंकि शादीशुदा लोगों (married people) के लिए सरकार ने शानदार स्कीम लॅान्च की है. जिममें पत्नी की उम्र 30 होने पर निवेश किया जा सकता है. जिसके बाद आपको धन की चिंता कभी भी नहीं सताएगी. क्योंकि रिटायरमेंट के बाद आपको 45,000 रुपए प्रतिमाह (45,000 per month) मिलेंगे. यही नहीं ये निवेश पूरी तरह जोखिम फ्री होगा. जी हां न्यू पेंशन स्कीम यानी एनपीएस (NPS) से जुड़कर आप हर माह 45 हजार रुपए की मोटी इंकम कर सकते हैं. योजना से जुड़ने के बाद आपको महज 1000 रुपए प्रतिमाह जमा करने होंगे. जिसके बाद आप टाइम आने पर 45 हजार की पेंशन के हकदार हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें : 1, 2, 5 और 10 रुपए के सिक्के हो गए बंद, लोगों को हुई बड़ी परेशानी
आपको बता दें कि इस योजना में भाग लेने के लिए आपके पत्नी की उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए. योजना के तहत आप अपनी पत्नी के नाम पर सिर्फ 1,000 रुपए प्रति महीने जमा करवाकर एनपीएस (NPS) अकाउंट खुलवा सकतें हैं. गौरतलब है कि 60 वर्ष की उम्र में एनपीएस अकाउंट मैच्योर या परिपक्व हो जाता है. इस समय आपके द्वारा जमा कराया गया पैसा, पूरे ब्याज सहित वापिस मिल जाता है. इस योजना में आप कम पैसा लंबे समय के लिए लगाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इस योजना के तहत आप 45 हजार रुपए महीना कमा सकतें हैं.
ये है गणित
मानिए आपकी पत्नी की उम्र 30 वर्ष है और आप अपने NPS अकाउंट में हर महीने 5000 रुपए जमा करते हैं. अब इस इन्वेस्टमेंट पर प्रतिवर्ष 10 फीसदी भी रिटर्न मान लिया जाए तो 60 वर्ष की उम्र तक आपकी पत्नी के अकाउंट में कुल 1.12 करोड़ रुपए इकट्ठा हो जाएंगे. इसमें से आपको 45 लाख रुपए एकमुश्त मिल जाएंगे तथा बचे हुए पैसों से हर महीने 45000 रुपए पेंशन के रूप में उन्हें मिलती रहेगी.
Source : News Nation Bureau