Advertisment

गूगल फोटोज़ का ये फीचर देखा क्या? इन आसान स्टेप्स के साथ बना सकेंगे थीम मूवी

गूगल (Google) आए दिन अपने यूज़र्स के लिए अलग-अलग फीचर्स लाता रहता है. जो लोगों के काम को धीरे-धीरे आसान बनाता है. ऐसे ही गूगल ने हाल ही में एक फीचर लॉन्च किया है, जिससे आप हर खास मौके पर इस फीचर के जरिए थीम मूवी तैयार कर सकते हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
google

गूगल का ये शानदार फीचर ट्राई किया क्या?( Photo Credit : Unsplash)

Advertisment

गूगल (Google) आए दिन अपने यूज़र्स के लिए अलग-अलग फीचर्स लाता रहता है. जो लोगों के काम को धीरे-धीरे आसान बनाता है. ऐसे ही गूगल ने हाल ही में एक फीचर लॉन्च किया है, जो आपको गूगल फोटोज़ ऐप (Google Photos App) पर मिल जाएगा. इस ऐप की खास बात यह है कि यहां आप ऑटोमैटिक थीम मूवी तैयार कर सकेंगे. इस फीचर में आपको अलग-अलग तरह की थीम पहले से तैयार मिलेंगी. जहां आपको केवल फोटोज़ ऐड करनी हैं और आपकी थीम मूवी तैयार हो जाएगी. इसमें सेल्फी मूवीज़, मेमोरियल डे मूवीज़, बर्थडे मूवीज़, फादर्स डे-मदर्स डे मूवीज़ आदि शामिल हैं. 

फीचर के जरिए आपको मिल जाएंगे ये फायदें

साथ ही आपको इस शानदार फीचर में कई ऑपशन्स मिल जाते हैं. जैसे अगर आप ब्राइटनेस बढ़ाना या कम करना चाहें, कंट्रास्ट का इस्तेमाल करना हो, स्किन कलर, शैडो या टिंट आदि में बदलाव करना हो. इस कमाल के फीचर के साथ अब आपको कोई अन्य ऐप का इस्तेमाल नहीं करना होगा. ऐसे में इसके कई फायदें हैं, जैसे अब आपको वीडियो मेकिंग के लिए कोई दूसरा ऐप डाउनलोड नहीं करना होगा. जिससे आपका फोन स्पेस भी फ्री होगा. इसके अलावा आप बनी बनाई थीम पर फोटो ऐड कर वीडियो बना सकते हैं, जिससे आपके समय की बचत होगी. अब हमनें आपको इस नए फीचर के फायदे तो बता दिए. अब आपको इसके स्टेप्स एक-एक कर बताते हैं, तो चलिए शुरू करते हैं-

  • सबसे पहले आपको गूगल फोटोज़ ऐप (Google Photos App) ओपन करना है. 
  • फिर ऐप में नीचे की तरफ दिए गए लाइब्रेरी के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • फिर स्क्रीन पर दिख रहे यूटिलिटी के ऑप्शन पर क्लिक करें. 
  • नया पेज खुलने पर आप मूवी का ऑप्शन चूज़ करें.
  • फिर आप न्यू का ऑप्शन देखेंगे. इसके अलावा सेल्फी मूवी, बर्थडे मूवी, मेमोरियल मूवी जैसे ऑप्शन भी दिखेंगे.
  • इस ऑप्शन को चूज़ करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि उस कैटिगरी की तस्वीरें आपके पास गूगल फोटोज़ में हों.
  • जिसके बाद जब आप ऑप्शन चूज़ कर लेंगे तो गूगल फोटोज़ आपकी थीम मूवी तैयार कर आपको नोटिफिकेशन भेज देगा. 

Source : News Nation Bureau

Google Google Photos App Google Photos login Google Photos app features Google Photos Features My Google Photos
Advertisment
Advertisment
Advertisment