Advertisment

Women's Day: महिला दिवस पर कर सकते हैं बेटी के सपने साकार, 21 साल की उम्र में मिलेंगे 15 लाख रुपए

International Women's Day: इस बार 8 मार्च को जहां रंगोत्सव की मस्ती है वहीं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस भी मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आप अपनी बेटी के सपनों को साकार करने का संकल्प ले सकते हैं. जी हां आप सिर्फ 100 रुपए रोजाना बचाकर आप

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
sukanya samriddhi yojana 49

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

International Women's Day: इस बार 8 मार्च को जहां रंगोत्सव की मस्ती है वहीं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस  भी मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आप अपनी बेटी के सपनों को साकार करने का संकल्प ले सकते हैं. जी हां आप सिर्फ 100 रुपए रोजाना बचाकर आप 15 लाख रुपए की मोटी रकम के हकदार हो सकते हैं. सुकन्या समृद्धि (Sukanya Samriddhi Yojana) योजना को सरकार ने अल्प आय वाले लोगों के लिए ही लॅान्च किया था.  यदि आप समय रहते अपनी बिटिया के नाम खाता खुलवाते हैं तो शादी व पढ़ाई से चिंता मुक्त हो जाएंगे.

21 साल में मिलते हैं 15 लाख 
आपको बता दें कि यदि आपकी बिटिय़ा की उम्र 1 साल है. साथ ही आप बेटी के नाम से प्रतिमाह 3000 रुपए की सेविंग करते हैं तो मैच्योरिटी के बाद 15 लाख रुपए का मोटा फंड आपको दिया जाएगा. एक अनुमान के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस  के अवसर पर यानि 8 मार्च से ही ये सिलसिला शुरू करते हैं तो 8 मार्च 2024 तक 36000 रुपए जमा कर लेंगे. 21 सालों में यह धनराशि  5,40,000 रुपए हो जाएगी. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत प्रति वर्ष 7.6 फीसदी के दर से  ब्याज मिलता है. 

यह भी पढ़ें : IRCTC Tour Packages: उत्तराखंड घूमने का शानदार टूर पैकेज, चार धाम यात्रा का भी मिलेगा मौका

ये रहा 15 लाख रुपए का गणित 
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप कुल मूलधन लगभग 5,40,000 रुपये जमा कर लेंगे. जिस पर यदि 7.6 फीसदी के दर से प्रति वर्ष ब्याज मिलता है. तो सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से धनराशि 9,87,637  बन जाएगी.. 21 साल की मैच्योरिटी के बाद आपको दोनों राशि को जोड़कर कुल 15,27,637 के हकदार हो जाएंगे. यानि आपको न ही बेटी की पढ़ाई की चिंता सताएगी और न ही शादी की. ज्यादा जानकारी के लिए पोस्टऑफिस या एलआईसी ऑफिस में जाकर संबंधित अधिकारी से बात कर सकते हैं..

HIGHLIGHTS

  • सिर्फ 100 रुपए की सेविंग बना देगी धनवान, शादी, पढ़ाई की टेंशन हो जाएगी खत्म 
  • 21 साल के लिए खुलता है सुकन्या समृद्धि योजना में खाता 
sukanya samriddhi yojana small savings scheme Sukanya Samriddhi Yojana rate of interest ssy saving scheme Sukanya Samriddhi account
Advertisment
Advertisment
Advertisment