हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए दिल्ली एयरपोर्ट से बड़ी खबर आ रही है. यात्रियों को Delhi Airport के टी-1 Arrival Terminal पर वर्ल्ड क्लास सुविधा दी जा रही है. बता दें, बीते गुरूवार सुबह से ही दिल्ली एयरपोर्ट के नए अराइवल टर्मिनल T1 पर ट्रेन का संचालन शुरू हो चुका है. इसके संचालन के साथ ही T1C का पूरा अराइवल संचालन को T1 शिफ्ट हो चुका है. यहां यात्रियों के साथ-साथ यात्रियों को रिसीव करने वालों को अत्याधुनिक सुविधा दी जा रही हैं. इस टर्मिनल पर सबसे पहले इंडिगो 6ई 6532 विमान से गोवा से दिल्ली आ रहे यात्री पहुंचे. विकास और आधुनिकीकरण योजना के तहत आईजीआई हवाई अड्डे के लिए बड़े पैमाने पर इसे आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. GMR इंफ्रास्ट्रक्चर के नेतृत्व में दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) कंसोर्टियम ने इस नए अराइवल टर्मिनल 1 का निर्माण किया है.
आगे की योजना क्या रहेगी
नया टर्मिनल 24 फरवरी 2022 को लगभग 3.20 बजे गोवा से इंडिगो की फ्लाइट (6E 6532) के अराइवल के साथ चालू हो चुका है. नए अराइवल टर्मिनल के खुलने के साथ, T1 (इंडिगो और स्पाइसजेट) का संपूर्ण अराइवल सेटअप यहां शिफ्ट हो चुका है. बता दें, डिपार्चर के लिए मौजूदा टर्मिनल ही प्रयोग में रहेगा और काम पूरा हो जाने पर इसे नए टर्मिनल के साथ मिला दिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Indian Railway: रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, अब इस रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन ट्रेन से सफर करना होगा आसान
मिल रही हैं यह सुविधाएं
इस नए टर्मिनल में मीट एंड ग्रीट जोन, आलीशान फोरकोर्ट एरिया, फूड एंड बेवरेज (एफ एंड बी) के लिए लैंडस्केपिंग और कियोस्क, कारों के लिए रिटेल और विस्तारित पार्किंग एरिया जैसी कई अत्याधुनिक सुविधाएं दी जा रही हैं. इसके साथ ही बता दें, यह टर्मिनल DIAL की हरित पहल के तहत विश्व स्तर पर प्रसिद्ध LEED (ऊर्जा और पर्यावरण डिजाइन में नेतृत्व) ग्रीन बिल्डिंग मानकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.
HIGHLIGHTS
- टर्मिनल में मीट एंड ग्रीट जोन, आलीशान फोरकोर्ट एरिया जैसी सुविधाएं मौजूद
- DIAL कंसोर्टियम ने इस नए अराइवल टर्मिनल 1 का निर्माण किया है