X Alert: ट्विटर पर ये पोस्ट करना पड़ेगा महंगा, जुर्माने के साथ खानी होगी जेल की हवा

X Alert: जब से एलन मस्क ने (Elon Musk)एक्स यानि ट्विटर को खरीदा है. तभी से कुछ न कुछ बदलाव देखने को मिलता ही रहता है. ताजा जानकारी के मुताबिक यदि ट्विटर पर आपने इस तरह की कुछ भी गलती कर दी तो आपको महंगा पड़ सकता है.

author-image
Sunder Singh
New Update
X  Twittr

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

X Alert: जब से एलन मस्क ने (Elon Musk)एक्स यानि ट्विटर को खरीदा है. तभी से कुछ न कुछ बदलाव देखने को मिलता ही रहता है. ताजा जानकारी के मुताबिक यदि ट्विटर पर आपने इस तरह की कुछ भी गलती कर दी तो आपको महंगा पड़ सकता है. नए नियमों के मुताबिक नियम विरुद्ध पोस्ट करने पर आपको जुर्माने के साथ जेल  तक हवा खानी पड़ सकती है.  क्योंकि चाहे जो भी ट्विटर अभी भी प्रतिष्ठित लोगों के संदेशों के आदान-प्रदान का प्लेटफॅार्म है. इसलि किसी भी प्रकार के नियमों का उलंघन आपको महंगा पड़ सकता है.. आईये जानते हैं किस तरह की पोस्टों से करें परहेज.

यह भी पढ़ें : IRCTC Tour: अब सस्ते में करें केरला की सैर, जानें कितना आएगा खर्च, मिलेंगे तमाम सुविधाएं

इस तरह की पोस्ट से करें परहेज
एक्स की गाइडलाइन के मुताबिक यह एक पढ़े-लिखे और खास वर्ग के लिए बनाया गया सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म है. इसलिए फेसबुक की तरह इसे यूज न करें. अन्यथा आपको महंगा पड़ सकता है. क्योंकि एक्स के नए नियमों के मुताबिक अश्लीलता भरी पोस्ट डालने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिसमें जुर्माने और जेल दोनों का प्रावधान किया गया है.  साथ ही आपको इस तरह के कमेंट्स से भी बचना है. जो अश्लीलता को दर्शाते हों. इसके अलावा आतंकी गतिविधियों से जुड़ी पोस्ट भी गलती से ट्विटर पर न करें. क्योंकि नियमों के मुताबिक ऐसा करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है. 

धार्मिक भावना भड़काना 
दरअसल, फेसबुक व इंस्टा और अब एक्स पर लोग धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली पोस्ट डाल देते हैं.  लेकिन अब इस तरह की पोस्ट के लिए एक्स एक्शन मोड़ में आ गया है. बताया जा रहा है कि धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट करने वालों को शॅाटलिस्ट किया जाएगा. 
 इसलिए ट्विटर पर सोच-समझकर ही पोस्ट करें. ताकि कानूनी पचड़े में न पड़ना पड़े.. इसके अलावा देश विरोधी किसी भी तरह की कोई पोस्ट ट्विटर पर किसी के द्वारा की जाती है तो संबंधित यूजर्स के खिलाफ भी अपराधिक मुकदमा दर्ज के बाद कार्रवाई की जाएगी. नए नियमों को लागू कर दिया गया है...

HIGHLIGHTS

  • एलन मस्क ने अब पोस्ट को लेकर भी किया नियमों में बदलाव
  • हमास और इजराइली युद्ध के बीच इस तरह के निर्देश हो सकते हैं खास
  • सोच समझकर ही ट्विटर पर करें पोस्ट, वरना पड़ेगा पछताना

Source : News Nation Bureau

twitter X Alert twitter rules in hindi twitter rules and regulations twitter rules for following twitter rules on parody accounts
Advertisment
Advertisment
Advertisment