Year Ender 2023: आज 18 दिसंबर हो गया है, इस माह के सिर्फ 12 दिन शेष बचे हैं, ऐसे में नए साल पर घुमकड़ी करने वालों के जहन में ख्वाब सजने लगे हैं. आपको बता दें कि यदि आप भी जनवरी व फरवरी 2024 में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि आईआरसीटीसी ने देश और विदेश के कई पैकेज लॅान्च किये हैं. जिनमें आपको कई खूबसूरत प्लेस पर घूमने का मौका मिल रहा है. यही नहीं आईआरसीटीसी इन टूर पैकेज्स में काफी सुविधा भी सैलानियों को दे रहे हैं. जैसे सुरक्षा गार्ड, गाइड, खाना-पीना व स्टे की सुविधा सभी टूर पेकेज्स में है. आइये जानते हैं 2024 में कहां जाना आपके व परिवार के लिए अच्छा रहेगा...
यह भी पढ़ें : 31 दिसंबर तक जरूर भर दें ITR, छूटने पर चुकाना होगा भारी जुर्माना
शिमला हो सकती शानदार च्वाइस
हिमाचल में शिमला जनवरी घूमने के लिए एक शानदार च्वाइस हो सकती है. शिमला घूमने के लिए आईआरसीटीसी ने शानदार टूर पैकेज लॅान्च किया है. जनवरी के प्रथम सप्ताह में ही आप शिमला घूमने का मन बना सकते हैं. यहां आपको इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी जा सकते हैं. आपको बता दें कि यहां शिमला समझौता हुआ था. इसके अलावा यहां पर आप जाखू मंदिर के दर्शन भी कर सकते हैं. वहीं शिमला से लगभग 14 किमी की दूरी पर कुफरी स्थित है. यहां पर घुड़सवारी के साथ जिप लाइन और सेब के बागान देखने का लुत्फ आप उठा सकते हैं.
राजस्थान घूमने का मौका
21 जनवरी 2024 को आप राजस्थान की सैर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी ने शानदार टूर पैकेज लॅान्च किया है. जिसमें आपको जयपुर, जोधपुर सहित कई अन्य पर्यटक स्थलों की सैर करने का मौका मिलेगा.यह पैकेज 7 दिन और 6 रात के लिए निर्धारित किया गया है. आपको बता दें कि ये एक फ्लाइट टूर है. जिसमें आपको इंदौर से जयपुर आने और जाने के लिए फ्लाइट की टिकट मिलेगी. इस पैकेज में आपको मील में ब्रेकफास्ट और डिनर की व्यवस्था की गई है. साथ ही लोकल में घूमने के लिए आपको ऐसी टैक्सी की व्यवस्था की गई है. साथ एक गाइड की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी की ओर से रहेगी.
जम्मू की करें सैर
2024 के शुरुआत में ही आपको श्रीनगर से 6 किलोमीटर दूर स्थित नागिन झील में घूमने का मौका मिल रहा है. यहां आपको हाउस बोट में ठहरने का मौका मिलेगा. टूर पैकेज में ही आपको ब्रेकफास्ट, लंच व डीनर तीनों की व्यवस्था की गई है. खर्च की बात करें तो सिंगल ऑक्यूपेंसी पर आपको 70,200 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी में 60,220 रुपये और तीन लोगों के एक साथ कमरे में ठहरने पर 58,410 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा. आपको बता दें कि इसके अलावा भी कई शानदार सुविधाएं आपको इस टूर पैकेज में मिलने वाली हैं..
अमीरों के देश दुबई की सैर
जनवरी में ही आपको अमीरों के शहर दुबई घूमने का भी मौका मिल रहा है. आईआरसीटीसी ने ये टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन के लिए निर्धारित है. टूर पैकेज में आपको प्रसिद्ध बिल्डिंग बुर्ज खलीफा, दुबई मॉल, मरीना क्रूज, म्यूजिकल फाउंटेन आदि घूमने का मौका मिलेगा. वहीं अबू धाबी में आपको ग्रैंड हिंदू मंदिर में दर्शनलाभ लेने का भी अवसर मिलने वाला है. टूर के दौरान आपको 4 स्टार होटल में रुकने की व्यवस्था की गई है. वहीं लोकल में घूमने के लिए एसी बस में सफऱ करने का मौका मिलने वाला है.टूर पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच व डीनर तीनों की व्यवस्था होगी.
HIGHLIGHTS
- इस माह के बचे सिर्फ 12 दिन शेष, जनवरी में घूमने जाते हैं लाखों सैलानी
- आईआरसीटीसी ने देश ही नहीं बल्कि विदेश घूमने का भी दिया शानदार मौका
- किफायती दामों में मिल रहा कई शानदार प्लेस पर घूमने का मौका
Source : News Nation Bureau