Advertisment

LIC की जीवन शिरोमणी स्कीम में सिर्फ 1 रूपए लगा कर पा सकते हैं बड़ा मुनाफा

नए साल पर भारतीय जीवन बीमा एक और नई पॉलिसी लेकर इस बार आई है. जिसमे सिर्फ 1 रूपए में जबरदस्त मुनाफा मिलेगा.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
money

LIC की जीवन स्कीम में सिर्फ 1 रूपए लगा कर पा सकते हैं बड़ा मुनाफा ( Photo Credit : dna india)

Advertisment

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने ग्राहकों के नए नए ऑफर्स लेकर आती रहती है. नए साल पर भारतीय जीवन बीमा एक और नई पॉलिसी लेकर इस बार आई है. जिसमे सिर्फ 1 रूपए में जबरदस्त मुनाफा मिलेगा. यह पॉलिसी प्रोटेक्शन के साथ ही सेविंग्स भी देती है. एलआईसी की जीवन शिरोमणी स्कीम यह एक बचत निवेश प्‍लान है, जिसे लेकर बड़ा मुनाफा पाया जा सकता है. LIC jeevan shiromani प्‍लान की शुरूआत 19 दिसंबर 2017 को की गई थी. ये एक नॉन-लिंक्ड, सीमित प्रीमियम पेमेंट मनी बैक योजना है. ये योजना ख़ास कर गंभीर बीमारियों के लिए बीमा कवर देती है. इस पर तीन ऑप्शनल राइडर्स भी दिया जाता है.

यह भी पढ़ें- Indian Railway: ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए जारी किए गए कुछ ज़रूरी नियम, ये करना होगा जरूरी

LIC का प्लान नॉन लिंक्ड प्लान है. इसमें आपको कम से कम 1 करोड़ रुपये एश्योर्ड राशि की गारंटी मिलती है। LIC अपने ग्राहकों को जीवन सुरक्षित करने के लिए कई अच्छी पॉलिसी पेश करता रहता है. अगर आप 14 साल से एक रुपये के हिसाब से जमा करते हैं तो आपको कुल रिटर्न एक करोड़ तक मिलेगा. जीवन शिरोमणि प्लान पॉलिसी टर्म के दौरान पॉलिसी होल्डर्स डेथ बेनिफिट ( Policy Holder Death Benefits) के तौर पर उसकी फैमिली को फाइनेंशियल सपोर्ट मुहैया कराता है. इस पॉलिसी में पॉलिसी होल्डर्स के सरवाइवल यानी जीवित रहने की स्थिति में निश्चित अवधि के दौरान पेमेंट की सुविधा दी गई है. इसके अलावा मैच्योरिटी पर भी एकमुश्त रकम दी जाएगी. 

पॉलिसी होल्डर्स के जीवित रहने पर निश्चित भुगतान किया जाता है- 

1.14 साल की पॉलिसी -10वें और 12वें साल सम एश्योर्ड का 30-30 %

2. 16 साल की पॉलिसी -12वें और 14वें साल सम एश्योर्ड का 35-35 %

3. 18 साल की पॉलिसी -14वें और 16वें साल सम एश्योर्ड का 40-40 %

4. 20 साल की पॉलिसी -16वें और 18वें साल सम एश्योर्ड का 45-45 %.

नियम -

1. न्यूनतम सम एश्योर्ड – 1 करोड़ रुपये

3. अधिकतम सम एश्योर्डः कोई सीमा नहीं (बेसिक सम एश्योर्ड 5 लाख के मल्टीपल में होगा)

3. पॉलिसी टर्मः 14, 16, 18 और 20 साल

4. कब तक जमा करना होगा प्रीमियमः 4 साल

5. एंट्री के लिए न्यूनतम उम्रः 18 साल

6. एंट्री के लिए अधिकतम उम्रः 14 साल की पॉलिसी के लिए 55 साल. 16 साल की पॉलिसी के लिए 51 साल. 18 साल की पॉलिसी के लिए 48 साल. 20 साल की पॉलिसी के लिए 45 साल की है.

यह भी पढ़ें- e-shram card: इन श्रमिकों के खाते में नहीं आएगा स्कीम का पैसा, जानें क्या है वजह

Source : News Nation Bureau

Lic Jeevan Shiromani Best LIC Scheme Lic Jeevan Shiromani Policy LIC News LIC Benefits LIC Latest News LIC Share Price
Advertisment
Advertisment
Advertisment