Advertisment

ATM को बगैर छुए भी निकाल सकते हैं पैसा, यह बैंक दे रहा है सुविधा

जानकारों का कहना है कि लगातार तकनीक के विकास के साथ ही ATM से आप पूरी तरह से कॉन्टैक्टलेस तरीके से पैसे निकाल सकते हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
ATM

ATM( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी हो गया है. बीते एक साल के दौरान टेक्नोलॉजी की मदद से सभी चीजों को कॉन्टैक्ट लेस बनाने की कोशिश हो रही है. भुगतान के लिए भी क्यूआर कोड, वॉलेट, यूपीआई और कॉन्टेक्ट लैस ​डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है. बता दें कि मौजूदा समय में हमें कैश पाने के लिए एटीएम (ATM) मशीन को छूना ही पड़ता है. हालांकि कुछ बैंकों ने कॉन्टेक्ट लैस बैंकिंग की सुविधा शुरू की है लेकिन सच्चाई यह है कि कमांड देने के लिए यूजर को मशीन को छूना ही पड़ता है.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 1 रुपये का नोट भी आपको बना सकता है लखपति, जानिए कैसे

AGS ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजी के साथ मास्टरकार्ड ने किया समझौता
जानकारों का कहना है कि लगातार तकनीक के विकास के साथ ही एटीएम से आप पूरी तरह से कॉन्टैक्टलेस तरीके से पैसे निकाल सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मास्टर कार्ड के एटीएम के जरिए बगैर एटीएम मशीन को छुए ही पैसे को निकाला जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एटीएम मशीन बनाने वाली कंपनी AGS ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजी के साथ मास्टरकार्ड ने समझौता किया है. नई तकनीक के जरिए यूजर पूरी तरह से कॉन्टैक्टलेस तरीके से पैसे एटीएम मशीन से निकाल सकता है.

यह भी पढ़ें: IRCTC की इस सुविधा के जरिए ट्रेन टिकट कैंसिल करने पर तुरंत मिलेगा रिफंड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी का कहना है कि नई तकनीक की वजह से एटीएम ट्रांजैक्शन अब पूरी तरह से कॉन्टैक्टलेस हो गया है. बता दें कि इसके लिए यूजर्स को अपने मोबाइल ऐप के जरिए एटीएम मशीन के क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा और स्कैन करते ही एटीएम का सभी ऑप्शन आपके फोन में आ जाएगा. अब आपके फोन में आगे की प्रक्रिया पूरी होगी. यूजर को अपने फोन में ही डेबिट कार्ड का पिन डालना होगा और प्रक्रिया के पूरा होने के बाद एटीएम मशीन से पैसे निकल आएंगे. बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने सबसे पहले AGS टेक्नोलॉजी की इस तकनीक को अपनाया है.

HIGHLIGHTS

  • एटीएम बनाने वाली कंपनी AGS ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजी के साथ मास्टरकार्ड का समझौता
  • बैंक ऑफ बड़ौदा ने सबसे पहले AGS टेक्नोलॉजी की इस तकनीक को अपनाया
ATM Mobile ATM
Advertisment
Advertisment