Advertisment

एपल के CEO टिम कुक की साल भर की कमाई सुन रह जायेंगे हैरान!

कुक की बेसिक सैलरी जहां लगभग 22 करोड़ रुपए थी, वहीं टारगेट पूरा करने पर बोनस के रूप में उन्हें 89 करोड़ रुपए मिले और कंपनी के शेयरों से उनकी कमाई 611 करोड़ रुपए से अधिक रही.

author-image
Pradeep Singh
New Update
Tim Cook

टिम कुक, CEO एपल( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

बड़ी-बड़ी कंपनियों के सीईओ का वेतन करोड़ों में होता है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों मसलन-गूगल,एपल और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ को वेतन-भत्तों की राशि इतनी अधिक होती हा कि हम सोच भी नहीं सकते. आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल 3 लाख करोड़ डॉलर नेटवर्थ वाली दुनिया की एकमात्र कंपनी बनी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कंपनी को इस मुकाम पर पहुंचाने वाले CEO टिम कुक की सालाना सैलरी कितनी है? पिछले 10 वर्षों से एपल का नेतृत्व कर रहे टिम कुक को वर्ष 2021 में मेहनताने के रूप में लगभग 734 करोड़ रुपये मिले हैं. डॉलर में यह राशि करीब 9.87 करोड़ डॉलर बनता है. टिम कुक का यह वेतन एपल के एक आम कर्मचारी की तुलना में 1,450 गुना अधिक है. हाल ही में एपल द्वारा दाखिल किए गए एक दस्तावेज के मुताबिक कुक को इस वर्ष कंपनी से वेतन के रूप में इतनी राशि जारी की गयी.  

यह भी पढ़ें: पंजाब में आचार संहिता लागू होने से पहले बड़ा फेरबदल, भावरा होंगे नए डीजीपी

अमेरिकी टेक मैग्जीन द वर्ज के मुताबिक कुक की बेसिक सैलरी जहां लगभग 22 करोड़ रुपए थी, वहीं टारगेट पूरा करने पर बोनस के रूप में उन्हें 89 करोड़ रुपए मिले और कंपनी के शेयरों से उनकी कमाई 611 करोड़ रुपए से अधिक रही. वहीं एपल के एक औसत कर्मचारी की सालाना कमाई 68,254 डॉलर, यानी लगभग 50 लाख रुपए है.

टिम कुक का पैकेज एक साल पहले, यानी 2020 में 14.8 मिलियन डॉलर रहा था. आपको बता दें कि कुक ने अगस्त 2011 में कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब्स के निधन के महीनों पहले पद छोड़ने के बाद कार्यभार संभाला था. तब से Apple का स्टॉक 1,000% से अधिक बढ़ गया है. हाल ही में कंपनी ने 3 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैपिटल को टच किया था. ये किसी भी कंपनी का सबसे अधिक मार्केट कैपिटल है.

टिम कुक ने पिछले साल अगस्त में बतौर एपल CEO अपना 10 साल का सफर पूरा किया और वे दुनिया के सबसे कामयाब CEO घोषित किए गए. टिम कुक ने 24 अगस्त 2011 को एपल की कमान संभाली थी. तब कंपनी का रेवेन्यू 65 अरब डॉलर, यानी करीब 4.7 लाख करोड़ रुपए था, जो अब 3 ट्रिलियन डॉलर, यानी 3 लाख करोड़ डॉलर (करीब 224 लाख करोड़ रुपए) के पार पहुंच गया है.

HIGHLIGHTS

  • 10 वर्षों से एपल का नेतृत्व कर रहे हैं टिम कुक
  • टिम कुक ने 24 अगस्त 2011 को एपल की संभाली थी कमान  
  • कुक को वर्ष 2021 में मेहनताने के रूप में 734 करोड़ रुपये मिले
Apple CEO Tim Cook
Advertisment
Advertisment
Advertisment