आपको जल्द मिलेगी सपनों के घरों की चाबी, नोएडा अथॉरिटी ने लिेया बड़ा फैसला

नोएडा में जिनके घर सालों से अटके पड़े थे, उनके लिए खुशखबरी है. क्योंकि नोएडा अथॅारिटी ने सक्रिय रियल एस्टेट डेवलपरों को अपनी अटकी हुई परियोजनाएं पूरी करने में केंद्र सरकार के सहायता कोष (स्ट्रेस फंड) से मदद लेने के लिए संपत्तियों को गिरवी रखने की मंज

author-image
Sunder Singh
New Update
noida flat 2

file photo( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

नोएडा में जिनके घर सालों से अटके पड़े थे, उनके लिए खुशखबरी है. क्योंकि नोएडा अथॅारिटी ने सक्रिय रियल एस्टेट डेवलपरों को अपनी अटकी हुई परियोजनाएं पूरी करने में केंद्र सरकार के सहायता कोष (स्ट्रेस फंड) से मदद लेने के लिए संपत्तियों को गिरवी रखने की मंजूरी देने की बात कही है. ताजा जानकारी के मुताबिक रियल एस्टेट डेवलपरों को संपत्ति गिरवी रखने की मंजूरी और बकाया भुगतान को पुनर्निर्धारित करने का फैसला प्राधिकरण के बोर्ड की सोमवार को संपन्न बैठक में लिया गया. जिसके बाद अटके पड़े सपनों के घरों की चाबी संबंधित व्यक्ति को सौंपी जाएगी. हालाकि चाबी कब दी जाएगी. इसकी घोषणा अभी तक नहीं हो सकी है.  

यह भी पढ़ें : 7000 रुपये से ज्यादा लुढ़के सोने के दाम, 28990 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा Gold

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने नवंबर, 2019 में अटकी पड़ी आवासीय परियोजनाओं का काम पूरा करने के लिए 25,000 करोड़ रुपये के निवेश से एक सहायता कोष गठित किया था. इस कोष के निवेश प्रबंधन का दायित्व एसबीआईकैप को दिया गया है. किफायती एवं मध्यम आय वाली आवासीय परियोजनाओं के लिए विशेष खिड़की' (स्वामी) नाम के इस कोष से 1,500 से अधिक अटकी पड़ी योजनाओं को पूरा किया जाना है जिनमें 4.58 लाख से अधिक फ्लैट प्रस्तावित हैं. 

डेवलपर्स को गिरवी रखनी होगी प्रॉपर्टी 
प्राधिकरण के मुताबिक कोष से अबतक नोएडा क्षेत्र की तीन आवासीय परियोजनाओं को आर्थिक मदद मिल चुकी है. इस संख्या को बढ़ाने के लिए प्राधिकरण ने नियमों में कुछ रियायत देने का फैसला किया है. प्राधिकरण ने बयान में कहा, स्वामी कोष के तहत मदद के लिए एसबीआई-कैप को प्राप्त प्रस्ताव मिलने के बाद संबंधित बिल्डर को संपत्ति गिरवी रखने की मंजूरी दी जाएगी. इसके साथ ही प्राधिकरण ने बकाया राशि के पुनर्भुगतान के लिए उन बिल्डर परियोजनाओं को नया कार्यक्रम तय करने की भी मंजूरी देने की घोषणा की है जिनके अंतिम भुगतान का समय पहले ही बीत चुका है.

Source : News Nation Bureau

Supreme Court corona noida authority greater noida authority Noida sale plot-flat Yamuna Authority residential sector name
Advertisment
Advertisment
Advertisment