Advertisment

Youtube: बच्चों को फोन देने से पहले कर लें ये काम, यूट्यूब पर नहीं दिखेंगे गंदे वीडियो

Youtube: आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल कर आप बिल्कुल बेफिक्री के साथ अपना फोन अपने बच्चों को दे पाएंगे.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Youtube

Youtube ( Photo Credit : File Pic)

Youtube: आज हर कोई यूट्यूब का दीवाना है. मनोरंजन के लिए हर कोई इस ऐप का इस्तेमाल कर रहा है. क्योंकि यूट्यूब पर आपके मन माफिक हर तरह का कंटेंट वीडियो उपलब्ध है, इसलिए यह ऐप लोगों के बीच खासी लोकप्रिय है. यही वजह है कि देश में करोड़ों लोग रोजाना यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं. कोई पुराने गाने सुनता है तो कोई अपना फेवरेट धारावाहिक देखता है. इस बीच कई लोग यूट्यूब पर कुछ ऐसा सर्च कर बैठते हैं, जिसकी वजह से उनकी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार कुछ गंदे वीडियो आपकी सर्च फीड़ में दिख जाते हैं, जिसकी वजह से आप अपने बच्चों या फैमिली मेंबर्स को फोन देते हुए कतराते हैं. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- INDIA गठबंधन ने 'उलगुलान' क्यों रखा रैली का नाम? जानें क्या है इस शब्द का मतलब

काम आसान कर देगी छोटी से ट्रिक

अगर आप भी इस समस्या से दो-चार हो रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल कर आप बिल्कुल बेफिक्री के साथ अपना फोन अपने बच्चों को दे पाएंगे. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में यूट्यूब ऐप खोलना होगा.  अब अपने प्रोफाइल में जाकर सेटिंग वाले ऑप्शन पर जाना होगा. इसके बाद जनरल सेटिंग पर क्लिक करें.  थोड़ा स्क्रॉल करने पर आप पाएंगे कि आपको Restricted Mode दिखाई दे रहा है.  अब आप Restricted Mode के  सामने वाले बटन को ऑन कर दें. इस सेटिंग को ऑन करने पर आपके यूट्यूब फीड पर गंदे वीडियो दिखने बंद हो जाएंगे. इसके बाद आप बिल्कुल टेंशन फ्री होकर अपना बच्चों को दे सकेंगे. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- क्या है इजरायल और ईरान के बीच का विवाद? दो दोस्त देश कैसे बन गए जानी दुश्मन

वीडियो की भाषा समझने के लिए अपनाएं यह तरीका

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई बार हम ऐसे वीडियोज देखते हैं, जिनकी लैंग्वेज समझने में होगी परेशानी होती है. ऐसे में आप यूट्यूब पर सब टाइटल ऑन करके भी अपनी लैंग्वेज में उस वीडियो को समझ सकते हैं. इसके लिए आपको बस एक छोटी सी सेटिंग करनी है. जिसके तहत यूट्यूब वीडियो प्ले करने के बाद आपको सीसी का विकल्प नजर आएगा. बस आपको सीसी पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपकी वीडियो के नीचे सब टाइटल आने शुरू हो जाएंगे. 

Advertisment

Source : News Nation Bureau

tech tips Youtube Parental Control for Kids Youtube Parental Control Parental Control on Youtube YouTube New Feature Youtube News Youtube यूट्यूब में गंदे वीडियोज को दे यूट्यूब how to apply Youtube Parental Control for Kids technology Tech tips and tricks
Advertisment
Advertisment