Indian Railways: छठ महापर्व का आगाज हो चुका है और अभी भी बड़ी संख्या में लोग हैं अपने घरों की तरफ रुख कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उड़ीसा के वह लोग जो भारत के दूसरे क्षेत्रों में काम करते हैं, अपने-अपने घर को लौट रहे हैं. यही वजह है कि रेलवे स्टेशंस पर यात्रियों की बहुत भीड़ है और इसी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पुख्ता प्रबंधन किए हैं. रेलवे के अलग-अलग जोन की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Bad News: भारत में बैन होने वाले हैं पेट्रोल-डीजल वाहन! जानें क्या है सरकार की योजना?
छठ पर्व पर रेलने स्टेशन पर भारी भीड़
पश्चिम रेलवे ने भी गुजरात के सूरत जिले के उधना जंक्शन से 104 छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. पश्चिम रेलवे वहार की मांग को देखते हुए यात्रियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश बिहार पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अलग-अलग गंतव्य के लिए 340 स्पेशल ट्रेन का संचालन कर रहा है. पश्चिम रेलवे ने गुजरात के सूरत जिले से छठ पर्व मनाने के लिए उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उधना जंक्शन से ही सिर्फ 104 ट्रेनों का संचालन शुरू कर चुका है.
यह खबर भी पढ़ें- दिल्ली नगर निगम ने छठ घाटों पर रोशनी की व्यव्स्था करने के लिए प्रति वार्ड 40,000 रुपए किए जारी
देश भर में छठ स्पेशल 7266 ट्रेनें इस वक्त चलाई जा रही हैं
यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए 37 अतिरिक्त ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं. इनमें से अधिकांश ट्रेन अहमदाबाद नगर, राजकोट, मुंबई, सूरत और वलसाड से चल रही हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश भर में छठ स्पेशल 7266 ट्रेनें इस वक्त चलाई जा रही हैं. इन ट्रेनों का संचालन 1 नवंबर से ही शुरू हो चुका है. यह ट्रेनें दिल्ली, आनंद बिहार, उधना, प्रयागराज, न्यू जलपाईगुड़ी, ठाणे, दानापुर, जबलपुर, पुणे और लोकमान्य तिलक टर्मिनल समेत देश के अलग-अलग स्टेशन से चल रही हैं.