Noida Most Expensive House For Rent: दिल्ली से सटे एनसीआर नोएडा में देश की बड़ी आबादी रहती है. नौकरी और व्यापार के सिलसिले में लोग यहां आकर रहते हैं. इसके लिए लोगों को अच्छा खासा पैसा भी चुकाना पड़ता है. वैसे तो कई लोगों ने यहां पर अपना घर खरीद लिया है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी जो रेंट पर रहते हैं. रेंट पर रहने वाले लोगों की जेब पर अधिक खर्च पड़ता है. दरअसल, नोएडा में कई निजी कंपनियां और उद्योग लगे हैं. ऐसे में लोग कंपनी और इंडस्ट्री के पास ही रहना पसंद करते हैं. ताकि उन्हें ऑफिस या दफ्तर जाने के लिए ज्यादा दूर नहीं जाने पड़े. तो कई लोग मेट्रो स्टेशन के नजदीक रेंट पर घर लेना चाहते हैं. तो आइए आज हम आपको एनसीआर के नोएडा में किराए के घरों की कीमत के बारे में बताएंगे. नोएडा के कुछ इलाके ऐसे हैं जहां किराए पर घर लेने वालों की काफी चाहत है. और इन क्षेत्रों का किराया भी आसमान छू रहा है. क्या है नोएडा में रहने के लिए शर्त और कितनी चुकानी पड़ती है रेंट की कीमत, यह सब इस खबर में जानते हैं.
नोएडा ही पहली पसंद क्यों
नोएडा में किराए के घर अगर आप लेना चाहते हैं तो आपको काफी एक्सपेंसिव मिलेगा. क्योंकि नोएडा में कुछ ऐसे इलाके हैं जहां पर रेंट वाले घरों की डिमांड ज्यादा है. नोएडा के कुछ सेक्टर ऐसे हैं जहां पर सबसे ज्यादा भीड़ है. इसके अलावा कुछ सेक्टर ऐसे हैं जहां पर लोग रेंट पर रहना पसंद करते हैं. वैसे तो दिल्ली और नोएडा में कोई ज्यादा दूरी नहीं है. पूर्वी दिल्ली से नोएडा का इलाका काफी सटा हुआ है. इसमें नोएडा के रिहायशी इलाके सेक्टर 14, 15 ,17, 19 या 12 22 काफी घनी आबादी है. यहां पर लोग रहना ज्यादा पसंद करते हैं. क्योंकि यहां से कनविनिएंट की सुविधा अच्छी खासी मिलती है. यहां पर 2 बीएचके का किराया 20 हजार से 22 हजार के बीच मिलता है. वहीं, अगर सेक्टर 107 की बात करें तो सेक्टर 107 में अगर कोई 2 बीएचके लेना चाहता है तो उसे 31400 मंथली किराये के चुकाने होंगे. तो वहीं अगर 3 बीएचके की बात की जाए तो यह किराया डबल से भी ज्यादा हो जाता है आपको 69,900 रुपये मंथली देने होंगे. और इसी वजह से नोएडा सेक्टर 107 किराए पर घर लेने के मामले में सबसे महंगी जगह है.
यह भी पढ़ें: Corona Alert: लॉकडाउन लगाने की तैयारी! कोविड मामलों को लेकर जारी हुई चेतावनी
23000 से 34000 के बीच है रेंट
हाल ही में मैजिक ब्रिक्स कंपनी ने रेंटल इंडेक्स साझा किया था. इसके मुताबिक, नोएडा में किराए पर घर लेने के लिए जो सबसे ज्यादा सर्च किया गया एरिया है वह है सेक्टर 75. काफी लोगों ने इस एरिया में किराए पर घर लेने के लिए सर्च किया है. इसीलिए इस जगह किराए पर घर लेने के लिए लोगों की खूब डिमांड है. यहां पर रेंट की बात की जाए तो 2 बीएचके के लिए यहां 23,900 रुपये मंथली किराया चुकाना पड़ता है. तो वहीं 3 बीएचके के लिए 33,700 रुपये मंथली किराया देना होगा.
नोएडा में किराए पर घर लेने वालों की पहली पसंद है ये सेक्टर
नोएडा में किराए पर घर लेने के मामले में सेक्टर 75 पहले स्थान पर है. जिसमें 2 बीएचके का रेंट 23,900 तो 3 बीएचके का 33,700 है. दूसरे नंबर पर सेक्टर 137 है. जहां 2 बीएचके का रेंट 24,400 है तो वहीं 3 बीएचके का 32000 है. तीसरे नंबर पर सेक्टर 107 जहां 2 बीएचके के लिए 31400 रुपये हैं. तो वहीं 3 बीएचके के लिए 69,900 रुपये रेंट है. चौथे स्थान पर नोएडा एक्सटेंशन है जहां 2 बीएचके के लिए 18,200 3 बीएचके 21,400 रेंट है.
इन सेक्टरों में भी रेंट पर मिलते हैं घर
इसके अवाला सेक्टर 62 में भी काफी लोग घर लेना पसंद करते हैं. क्योंकि बहुत सारी कंपनी और फैक्ट्री इस सेक्टर के आसपास ही है. सेक्टर 62 में 2 बीएचके का रेंट 20,700 के करीब है. वहीं, 3 बीएचके के लिए 27,600 रेंट देने पड़ेंगे. इसके बाद सेक्टर 74 है जहां 2 बीएचके के लिए 25,200 3 बीएचके के लिए 31,400 रेंट है. सेक्टर 100 में 2 बीएचके के लिए 31,300 3 बीएचके के लिए 39,200 रुपये मंथली किराया चुकाना पड़ता है. तो सेक्टर 151 जहां 2 बीएचके के लिए आपको 15,400 देने पड़ेंगे और3 बीएचके के लिए 17,200 रेंट देने होंगे.