भारतीय कंपनीज विदेशों में भी धूम मचा रही हैं. एनैक्स होल्डिंग की सहायक कंपनी एनैक्स डेवलपमेंट्स ने जुमेइराह बीच होटल में एक भव्य लॉन्च समारोह में अपने दूसरे प्रोजेक्ट 'एवोरा रेजिडेंसेज' को लॉन्च किया. एस्पिन कमर्शियल टॉवर में स्थित एवोरा रेजिडेंसेज सेल्स गैलरी की एक कॉपी आयोजन स्थल पर बनाई गई थी. जिसमें कार्यक्रम आयोजित किया गया था. आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट में 10 आवासीय मंजिलें हैं और एक, दो, और तीन बेडरूम वाले अपार्टमेंट्स को शामिल किया गया है. यही नहीं अपार्टमेंट्स को आकर्षक डिजाइनों का चयन किया गया है. कुछ समय बाद आप दुबई में किफायती कीमतों में अपनी पसंद का अपार्टमेंट्स खरीद सकेंगे.
यह भी पढ़ें : Bad News: लो चल गई सरकारी कैंची! सरकार ने पलभर में रद्द कर दिये 6 करोड़ राशन कार्ड, तुरंत चैक करें अपना नाम
2026 में होगा प्रोजेक्ट पूरा
एवोरा रेजिडेंसेज को शहरी आवास के रूप में डिज़ाइन किया गया है.यह 2026 की तीसरी तिमाही में पूरा होने वाला है.अल फुरजान के हरे-भरे क्षेत्र में स्थित यह लेगोलैंड, आईएमजी वर्ल्ड्स ऑफ एडवेंचर और इब्न बतूता मॉल जैसे दुबई के प्रसिद्ध मनोरंजन स्थलों से कुछ ही मिनट की दूरी पर है.इस टावर में 10 आवासीय मंजिलें हैं और एक, दो, और तीन बेडरूम वाले अपार्टमेंट्स हैं.प्रत्येक अपार्टमेंट में विशाल बालकनी है जिसमें आधुनिक शैली और नए डिजाइनों का मेल किया गया है.
2000 से अधिक घर लाने की योजना
एनैक्स होल्डिंग के चेयरमैन सतीश सनपाल ने कहा कि हमारा दृष्टिकोण ऐसे स्थान बनाने का है, जिसके निवासी' भव्यतापूर्ण जीवन जी सकें और बेहतर समाज का निर्माण कर सकें.हम अगले 12 महीनों में बाजार में 2,000 से अधिक घर लाने की योजना बना रहे हैं.एनैक्स डेवलपमेंट्स ने अगले वर्ष में बाजार में 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर का प्रोजेक्ट लाने की योजना बनाई है.एनैक्स डेवलपमेंट्स के प्रबंध निदेशक रवि भीरानी ने कहा कि यहां एक प्रोजेक्ट शुरू करना अपने लक्ष्यों की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को गति देने का हमारा एक रणनीतिक निर्णय था.