Advertisment

अब शादीशुदा लोगों की आई मौज, 5,40000 रुपए उठा सकेंगे पेंशन

NPS: अगर आप भी शादीशुदा हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि इस सरकारी स्कीम के तहत आपको ऐसे समय मोटा धन मिलना शुरू हो जाएगा. जब व्यक्ति को पैसों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
NPS (1)
Advertisment

NPS: अगर आप भी शादीशुदा हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि इस सरकारी स्कीम के तहत आपको ऐसे समय मोटा धन मिलना शुरू हो जाएगा. जब व्यक्ति को पैसों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. पेंशन पाने लिए आपको नेशनल पेंशन स्कीम के तहत पत्नी के नाम खाता खुलवाना होगा. जिसके बाद निवेशक सालाना 5,40000 रुपए की पेंशन पाने का हकदार हो जाएगा. आपको बता दें कि यह खाता 60 साल पूरे होने पर एकमुश्त रकम आपको देगा. यही नहीं हर माह संबंधित लोगों को रेगुलर पैसा भी पेंशन के रूप में आता रहेगा. यदि आप प्रतिमाह पैसा चाहते हैं तो 45 हजार रुपए माह मिलने का प्रावधान भी स्कीम के तहत किया गया है.

यह भी पढ़ें : Pension Update: 1 सितंबर से बंद हो जाएगी आपकी पेंशन!, सरकार ने जारी किया नया अपडेट

सिर्फ 1 हजार रुपए से खुलवा सकते हैं खाता

आप नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) अकाउंट में अपनी सुविधा के अनुसार हर महीने या सालाना पैसा जमा कर सकते हैं. आप सिर्फ 1,000 रुपये से भी पत्नी के नाम पर NPS अकाउंट खोल सकते हैं. 60 वर्ष की उम्र में NPS अकाउंट मैच्योर हो जाता है. नए नियमों के तहत आप चाहें तो वाइफ की उम्र 65 साल होने तक भी NPS अकाउंट चला सकते हैं. यह धनराशि आपके बुढ़ापे की लाठी का काम करेगी. क्योंकि उस वक्त आपको पैसों की सबसे ज्यादा जरुरत होती है.

45 हजार तक की मासिक इनकम

अगर आपकी वाइफ की उम्र 30 साल है और आप उनके NPS अकाउंट में हर महीने 5000 रुपये का निवेश करते हैं. अगर उन्हें निवेश पर सालाना 10 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र में उनके अकाउंट में कुल 1.12 करोड़ रुपये होंगे. उनको इसमें से लगभग 45 लाख रुपये मिल जाएंगे. इसके अलावा उनको हर महीने 45,000 रुपये के आसपास पेंशन भी मिलती रहेगी. यदि आप सालाना पैसा लेना चाहें तो उसका भी प्रावधान एनपीएस स्कीम में है. सबसे खास बात कि यह पेंशन उनको आजीवन मिलती रहेगी.

सोशल सिक्योरिटी स्कीम 

NPS केंद्र सरकार की सोशल सिक्योरिटी स्कीम (Social Security Scheme) है. इस स्कीम में आप जो पैसा निवेश करते हैं उसका प्रबंधन प्रोफेशनल फंड मैनेजर करते हैं. केंद्र सरकार इन प्रोफेशनल फंड मैनेजर्स को इसकी जिम्मेदारी देती है. ऐसे में NPS में आपका निवेश पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. हालांकि, इस स्कीम के तहत आप जो पैसा निवेश करते हैं, हालाकि इस पर रिटर्न की ज्यादा गारंटी नहीं होती. लेकिन जानकारों के मुताबिक 10 से 12 फीसदी रिटर्न मिलता रहेगा.

 

NPS Atal Pension Scheme NPS Latest Utility News latest utility news today How to invest in NPS light utility helicopter Benefits of NPS Latest Utility Applications are invited for various posts in TNPSC Govt contribution in NPS National Pension System NPS
Advertisment
Advertisment
Advertisment