PM Kisan yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से जुड़े किसानों के लिए ये खबर बहुत जरूरी है. क्योंकि 18वीं किस्त के लाभार्थियों की सूची तैयार करने के लिए विभाग को निर्देशित किया जा चुका है. लेकिन इस बार भी ऐसे किसानों को 18वीं किस्त के लाभ से वंचित रखा जाएगा. जिन्होने अभी तक भी सरकार द्वारा जारी नियमों को फॅालो नहीं किया है. आपको बता दें कि 17वीं किस्त के दौरान भी लगभग ढाई करोड़ किसानों को योजना के लाभ से वंचित कर दिया था. जिसका कारण ईकेवाईसी व भूलेख सत्यापन ही सामने आ रहा था. अभी जब 18वीं किस्त को लेकर चर्चा चल रही है. एक बार फिर पात्र किसानों से अपील है कि समय रहते नियमों को फॅालो करें. ताकि खाते में योजना का लाभ पहुंच सके...
यह भी पढ़ें : Train Cancelled: 10 से 20 अगस्त तक के लिए रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, रेलवे ने बताई ये वजह
17 किस्त हुई क्रेडिट
दरअसल, अभी तक देश के पात्र किसानों को 17 किस्तों का लाभ मिल चुका है. लास्ट 17वीं किस्त 18 जुलाई को किसानों के खाते में पीएम मोदी द्वारा ट्रांसफर की गई थी. जिसमें देश के 9.26 करोड़ किसानों को लाभ दिया गया था. अगर आप पीएम किसान सम्मान योजना (PM Kisan Yojana 2024) की 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो उससे पहले कुछ जरूरी प्रक्रिया है उसे फटाफट निपटा लें. क्योंकि अगर आप ईकेवाईसी व भूलेख सत्यापन नहीं कराते हैं तो इस बार भी आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा. दरअसल, सरकार ने योजना में पारदर्शिता लाने के लिए ही नियमों में बदलाव किया था..
इन किसानों को किया जाएगा वंचित
यदि आपने अभी तक भी ई-केवाईसी और भूमि सत्यापन नहीं कराया है तो योजना के तहत मिलने वाले लाभ को भूलना होगा. साथ ही किसी परिवार में दो किसान योजना का लाभ ले रहे हैं तो एक का लाभ रोका जा सकता है. वहीं यदि परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में कार्यरत है, तो वह योजना के लिए पात्र नहीं होगा. इसके अलावा यदि परिवार का कोई सदस्य पेशेवर है, जैसे वकील, डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, शिक्षक, या किसी अन्य पेशे में कार्यरत है, तो वे भी योजना के लिए पात्र नहीं होंगे.