NPS Traders Scheme: अगर आप भी गली मोहल्ले में छोटी-मोटी दुकान चलाते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि सरकार छोटे व्यापारियों को 3 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन के रूप में देती है. हालाकि इस पेंशन का लाभ वो ही लोग ले सकेंगे जो ई-श्रम कार्ड धारक (e-shram card holder)हैं. जानकारी के मुताबिक , स्कीम का पूरा नाम नेशनल पेंशन स्कीम फॉर ट्रेडर्स एंड सेल्फ इंप्लॉइड पर्सन्स योजना (Traders and Self Employed Persons Scheme)हैं. योजना सरकार ने छोटे दुकानदार, रिटेल और गांव गली में छोटा-छोटा काम करने वालों के लिए डिजाइन की गई है..
यह भी पढ़ें : इन 90 लाख किसानों को नहीं मिलेंगा PM Kisan Yojna का लाभ, वजह आई सामने
कुछ जरूरी शर्तें पूरी करना जरूरी
आपको बता दें कि ई-श्रम पोर्टल पर एनपीएस ट्रेडर्स के पोर्टल पर भी योजना के बारे में जानकारी दी गई है. एनपीएस ट्रेडर्स स्कीम के लिए अप्लाई करने की उम्र 18 से 40 के बीच होना जरूरी है. साथ ही आवेदक व्यापारी की सालाना आय एक करोड़ रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. साथ ही आवेदक ईपीएफओ का सदस्य भी नहीं होना चाहिए. यानि कमाई पर टैक्स की देनदारी नहीं होनी चाहिए. यदि पेय पर टेक्स की देनदारी हैं तो वे इस स्कीम का लाभ लेने के लिए अपात्र माने जाएंगे. यदि आप इन सभी पात्रताओं को पूरा करते हैं हैं तो स्कीम की लाभार्थी हो सकते हैं.
छोटे व्यापारियों को समृद्ध करना उद्देश्य
इस स्कीम को शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य गांव-गली में व्यापार करने वाले लोगों के बढ़ावा देना है. ताकि गली-मोहल्ले में छोटा व्यापार जिंदा रहे. आपको बता दें कि यह एक ऐक्छिक पेंशन स्कीम है. जिसमें कोई व्यक्ति अपनी मर्जी से जुड़ना चाहे तो जुड़ सकता है. एक आंकड़े के मुताबिक देश में लगभग 3.5 करोड़ व्यवसायी और स्वरोजगारी लोग हैं. एनपीएस ट्रेडर्स स्कीम में इन लोगों को पेंशन का लाभ देना है. स्कीम से जुड़ने वाले लोगों को 60 साल की आयु के बाद 3000 रुपये प्रति माह पेंशन मिलेगी. यह पूरी तरह से स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है. अर्थात इस योजना में आवेदक को भी कुछ रुपये हर महीने जमा करने होंगे. इसके बाद ही वह पेंशन का हकदार हो पाएगा.