Advertisment

अब सस्ते में करें राम लला के दर्शन, IRCTC ने लॅान्च किया अयोध्या का शानदार टूर पैकेज, मिलेंगी तमाम सुविधाएं

IRCTC Ram Lalla Darshan Ayodhya Tour Package: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थापित भगवान राम मंदिर की गूंज इन दिनों पूरी दुनिया में है. क्योंकि सैंकड़ों साल के इंतजार के बाद अयोध्या में राम लला का भव्य मंदिर निर्माण हुआ है. यहां रोजाना लाखों की संख्या में दर्शानार्थी आते हैं.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
IRCTC-tour-package-2
Advertisment

IRCTC Ram Lalla Darshan Ayodhya Tour Package:  उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थापित भगवान राम मंदिर की गूंज इन दिनों पूरी दुनिया में है. क्योंकि सैंकड़ों साल के इंतजार के बाद अयोध्या में राम लला का भव्य मंदिर निर्माण हुआ है. यहां रोजाना लाखों की संख्या में दर्शानार्थी आते हैं. अब जब दिवाली आने में महज एक सप्ताह ही बचा है.  ऐसे में राम मंदिर के दर्शनों के लिए लोगों की भीड़ देखते ही बन रही है. आपको बता दें कि आप भी यदि इन दिनों राम लला के दर्शन करने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि आईआरसीटीसी ने अयोध्या दर्शन के लिए शानदार टूर पैकेज की घोषणा की है. जिसमें आपको तमाम सुविधाओं का लाभ भी मिल रहा है...

यह भी पढ़ें : Good News: इन करोड़ों लोगों के घर भी मनेगी ठाट से दिवाली, सरकार ने जारी की 3000 रुपए की किस्त!, जश्न का माहौल

ये रहेगा कार्यक्रम 

दिवाली मनाए जाने की पीछे की कहानी भी भगवान राम से जुड़ी है. जब भगवान राम वनवास काटने के बाद अयोध्या लौटे थे उस वक्त अयोध्या को दीपों से सजाया गया था. उसी समय से दिवाली का त्योहार देश में धूम-धाम व दीप जलाकर मनाया जाता है.  ऐसे में दीपावली के इस खास अवसर पर आईआरसीटीसी के टूर पैकेज की महत्वता और खास हो जाती है.  इस टूर पैकेज में आपको कई शानदार सुविधाएं भी मिल रही हैं.. जैसे खाने-पीने और रहने के अलावा कई गाइड की व्यवस्था की गई है..आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम RAM LALLA DARSHAN AYODHYA है.  यह पैकेज कुल 1 रातों और 2 दिनों के लिए निर्धारित किया गया है. 

इतना आएगा खर्च

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की शुरुआत 26 अक्तूबर, 2024 को दिल्ली से हो रही है. इस टूर पैकेज के अंतर्गत यात्रा करते समय आपको किसी भी तरह की चिंता नहीं करनी है. आईआरसीटीसी द्वारा आपके खाने पीने से लेकर ठहरने के लिए होटल का इंतजाम किया जाएगा. वहीं बात अगर किराये की करें तो अकेले सफर करने पर आपको 16,020 रुपये किराया देना है। दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 11,040 रुपये है. वहीं अगर आप तीन लोगों के  साथ यात्रा कर रहे हैं तो आपका प्रति व्यक्ति किराया 9,510 रुपये है.

 

IRCTC Book IRCTC holiday packages Latest Utility News latest utility news today Ayodhya To Vaishno Devi IRCTC Tour Latest Utility business with irctc
Advertisment
Advertisment
Advertisment