One KGBV-One Sport: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महिलाओं के स्तर को बढ़ाने के लिए एक बड़ा फैसला किया है. प्रदेश की कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में पढ़ने वाली 82,120 बालिकाओं की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए एक खास योजना शुरू की है. इस योजना का नाम- एक केजीबीवी-एक खेल योजना शुरू की है.
बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह के नेतृत्व में योजना शुरू हुई है. इसके तहत विद्यालयों में एक विशेष खेल का चयन किया जाएगा. इसमें छात्राओं को खास ट्रेनिंग दी जाएगी. योजना से बालिकाएं एक खास खेल में निपुण होंगी और शारीरिक, मानकिस और सामाजिक विकास प्राप्त करेंगी. खेल में आगे बढ़कर वे सशक्त पहचान बना सकती हैं. योजना के पीछे सरकार का उद्देश्य है कि पिछड़े और वंचित समुदायों की बालिकाओं को खेल के क्षेत्र में विशेष कौशल प्रदान किया जाए. प्रत्येक स्कूल में एक खास खेल का चयन दिया जाएगा. इसके तहत छात्राओं को खेस एक्सपर्ट ट्रेनिंग देंगे.
पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह योजना फिलहाल दो केजीबीवी में शुरू की जाएगी. योजना सफल होती है तो इसे अन्य विद्यालयों में भी विस्तार मिलेगा. योजना के तहत छात्राओं को खेल किट और आधारभूत ट्रेनिंग के साथ-साथ विभिन सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी.
खेल का ऐसे होगा चयन
हर स्कूल में एक खेल समिति का गठन होगा, जिसमें वार्डन, व्यायाम शिक्षिका, खेल प्रभारी और दो खिलाड़ी शामिल होंगी. समिति उपलब्ध संसाधनों के आधार पर एक खेल का चयन करेगी. खेल का चयन होने के बाद ट्रेंड महिला नियुक्त की जाएगी. जरुरत के हिसाब से बाहरी ट्रेनर की मदद भी ली जाएगी.
तीन माह की होगी स्पेशल ट्रेनिंग
खेल के लिए चयनित हुई छात्राओं को स्पेशल खेल प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए उन्हें तीन महीने नोडल केजीबीवी में रखा जाएगा. इस दौरान, उनके रहने, खाने और प्रशिक्षण की पूरी व्यवस्था की जाएगी. तीन माह की ट्रेनिंग के बाद छात्राओं को मूल केजीबीवी में भेजा जाएगा.