Onion Rate: पिछले कुछ दिनों से प्याज ने आम आदमी के आंसू निकाल रखे थे. क्योंकि 30 रुपए प्रति किग्रा मिलने वाली प्याज को 70 से 75 रुपए प्रति किग्रा खरीदना पड़ रहा था. लगातार बढ़ते दामों को देखते हुए सरकार हरकत में आई और किमतें स्थिर करने का तोड़ निकाल डाला . सरकारी प्लानिंग के मुताबिक सरकार अब अपना बफर स्टॅाक मार्केट में लेकर आएगी. साथ ही सस्ते में मार्केट में प्याज उपलब्ध कराई जाएगी. ताकि ग्राहकों को सस्ते में प्याज मिल सके. आपको बता दें कि त्योहारों के दौरान महंगाई पर काबू पाने के लिए सरकार बफर स्टॉक से 1,600 टन प्याज को 'कांदा एक्सप्रेस' नाम की स्पेशल ट्रेन के जरिए भेज रही है...
यह भी पढ़ें : EPFO: लो...जी हो गई चांदी! 6 करोड़ से ज्यादा लोगों की आई मौज, दिवाली पर मिला बड़ा गिफ्ट
कीमतें हो जाएंगी स्थिर
मार्केट में जब प्याज की मात्रा भरपूर रहेगी तो अपने आप ही महंगाई कम हो जाएगी. सप्लाई से दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कीमतों को स्थिर करने में मदद मिलेगी, जहां बफर स्टॉक का प्याज वर्तमान में 35 रुपए प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बेचा जा रहा है. बताया गया कि लखनऊ, वाराणसी और असम, नगालैंड तथा मणिपुर सहित पूर्वोत्तर राज्यों में की जाएगी. ताकि यहां भी प्याज के रेट स्थिर हो सकें.. साथ ही लोगों को सस्ते दामों पर प्याज मुहैया हो जाए..
प्याज को रियायती दरों पर बेच रही सरकार
सरकार के मुताबिक, " सरकार 5 सितंबर से मोबाइल वैन, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) दुकानों, ई-कॉमर्स मंच, मदर डेयरी की सफल दुकानों और केन्द्रीय भंडार सहित विभिन्न माध्यमों से भंडार में रखे प्याज को रियायती दरों पर बेच रही है। खुदरा कीमतें कम करने के लिए अपनी कार्रवाई तेज करते हुए दिवाली से पहले मोबाइल वैन की संख्या 600 से बढ़ाकर 1,000 कर दी जाएगी,,.