PAN Card Latest Update: देशभर की आधी से ज्यादा आबादी पैन कार्ड का इस्तेमाल करती है. पहचान के साथ-साथ ये कार्ड देशभर की कई योजनाओं और कामों में इस्तेमाल होता है. यही नहीं आपके नागरिक होने के प्रमाण में भी पैन कार्ड का महत्वपूर्ण रोल है. लेकिन अब पैन कार्ड के स्वरूप में बदलाव हो रहा है. जी हां पैन कार्ड को लेकर एक लेटेस्ट खबर सामने आई है. देश के 78 करोड़ लोगों के लिए यह एक जरूरी खबर है. क्योंकि अब आपका PAN Card बदल गया है. PAN Card 2.0 को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आई है.
यह भी पढ़ें - Pension News: सरकार ने एक झटके में शुरू कर दी लाखों बुजुर्गों की पेंशन, रकम को भी कर दिया दोगुना
क्या है PAN Card 2.0
केंद्र की मोदी सरकार ने कैबिनेट बैठक के बाद एक बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के तहत सरकार ने पैन कार्ड के जेनरेशन नेक्स्ट यानी PAN Card 2.0 वर्जन को हरी झंडी दिखा दी है. अब इस नए पैन कार्ड के साथ देशवासियों और सरकार दोनों को फायदा मिलेगा.
सरकार ने 5 दशक बाद क्यों किया बदलाव
पैन कार्ड का इस्तेमाल देश में 1972 से किया जा रहा है. हालांकि उस दौरान इसका यूज करने वालों की संख्या नहीं के बराबर थी. लेकिन समय के साथ-साथ देशभर में इसको लेकर जागरूकता बढ़ी और अब देश में करीब 78 करोड़ लोग इसका यूज कर रहे हैं. सरकार ने पांच दशक बाद इस कार्ड में अहम बदलाव किया है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इससे टैक्सपेयर्स के लिए चीजों को सरल और सुगम बनाया जाए.
क्या हैं PAN Card 2.0 के फीचर्स
नए पैन कार्ड को लेकर यूजर्स के मन में अहम सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इसमें क्या बदलाव किया जा रहा है. इसको बनवाने के लिए क्या करना होगा और इसमें किस तरह के नए फीचर्स शामिल किए गए हैं. आइए जानते हैं इनके फीचर्स के बारे में.
- तकनीकी अपडेटः इस कार्ड को पहले के मुकाबले ज्यादा टेक्निकली साउंड बनाया जाएगा. इस अपडेट के चलते इस कार्ड के यूज को और इजी यानी सरल बनाया जा सकेगा.
- इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्मः इस कार्ड की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि यह एक इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म बन जाएगा, यानी कार्ड से जुड़ी सभी सेवाओं को एक ही जगह इस्तेमाल किया जा सकेगा. इससे यूजर्स को बड़ी राहत मिलेगी.
- पहचान में आसानीः पैन कार्ड में हो रहे अपडेशन के बाद किसी भी तरह के व्यापार या फिर पहचान के साथ-साथ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और आसान हो जाएगी. इसको लेकर एक खास फीचर इस कार्ड में जोड़ा जा रहा है.
- ज्यादा सिक्योरः पहले के मुकाबले पैन कार्ड ज्यादा सुरक्षित बनाया जा रहा है. टैक्सपेयर्स या कार्ड इस्तेमाल करने वाले किसी तरह की तकनीकी धोखाधड़ी का शिकार न हों इस लिहाज से इसे और ज्यादा सिक्योर बनाया जा रहा है.
कैसे बनवाएं नया पैन कार्ड
नया पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा. दरअसल ये नया कार्ड खुद आपके स्थायी पते पर विभाग की ओर से पहुंचा दिया जाएगा. खास बात यह है कि इसके लिए विभाग की ओर से किसी भी तरह की कोई राशि या फीस नहीं ली जाएगी. पूरी तरह मुफ्त और घर पहुंच सेवा के साथ PAN Card 2.0 यूजर्स को दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें - सुबह-सुबह सोने की कीमतों में आई सबसे बड़ी गिरावट, अब सिर्फ 44 हजार में मिलेगा 1 तोला गोल्ड