बिना टिकट जनरल कोच में सफर करने पर होगी जेल? जानिए क्या मिलती है सजा, कितना जुर्माना?

General Coach No Ticket Fine: बिना टिकट इंडियन रेवले के जनरल कोच में सफर करना आपकी बहुत बड़ी गलती हो सकती है. ऐसा करने पर न सिर्फ आपको जुर्माना देना पड़ेगा, बल्कि सजा भी होगी!

author-image
Sourabh Dubey
New Update
no ticket fine
Advertisment

General Coach No Ticket Fine: भारतीय रेलवे दुनिया का बड़ा और व्यस्त रेलवे नेटवर्क है, जिससे रोजाना करोड़ों की संख्या में यात्री सफर करते हैं. इन तमाम मुसाफिरों की यात्रा को सुगम और आरामदायक बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने रिजर्वेशन की सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं. यात्री अपनी सहूलियत के मुताबिक, ट्रेन में स्लीपर और एसी कोच का लुत्फ उठा सकते हैं. हालांकि, कुछ यात्री ऐसे भी हैं जो जनरल कोच का भी इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि इसका किराया काफी कम होता है. 

मगर कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो जनरल कोच में सफर करने के बावजूद भी टिकट नहीं लेते.. भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार, बिना टिकट यात्रा करने पर गंभीर दंड का प्रावधान है. अगर किसी यात्री के पास यात्रा के दौरान वैध टिकट नहीं होता और वह पकड़ा जाता है, तो उसे जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. 

कितना लगेगा जुर्माना?

बता दें कि, टीटीई (ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर) बिना टिकट यात्रा पकड़े जाने पर न्यूनतम 250 रुपये का जुर्माना वसूल करता है. इसके अतिरिक्त, यात्री को जिस स्टेशन से ट्रेन ने अपना सफर शुरू किया था, और जहांतक वह बिना टिकट पकड़ा जाता है, वहां तक का पूरा किराया भी वसूला जाता है. इसका मतलब है कि अगर कोई यात्री बिना टिकट यात्रा करता है और उसे पकड़ा जाता है, तो उसे न सिर्फ जुर्माना भरना होगा बल्कि उसके यात्रा की पूरी दूरी का भी किराया देना पड़ेगा.

जुर्माने से कैसे बचें?

..अगर आपको बिना टिकट लगने वाले जुर्माने से बचना है, तो रेलवे नियमों का पालन करके और सही टिकट लेकर यात्रा करनी चाहिए. इससे न केवल आप खुद को दंड से बचा सकते हैं, बल्कि रेलवे प्रणाली को भी सुचारू रूप से चलाने में मदद कर सकते हैं. एक उचित टिकट के बिना यात्रा करने से न केवल आप कानून का उल्लंघन करते हैं, बल्कि ट्रेनों की सेफ्टी और अन्य यात्रियों की सुविधा को भी प्रभावित करते हैं. 

लिहाजा अगली बार जब आप ट्रेन से सफर करें, सुनिश्चित करें कि आपके पास सही और वैध टिकट हो, ताकि आपका सफर सुगम और परेशानी मुक्त हो.

Indian Railway how to find general coach in train general coach
Advertisment
Advertisment
Advertisment