Pension News: सीनियर सिटीजन से लेकर दिव्यांगों के लिए आई अच्छी खबर, सरकार ने पेशन राशि में की बढ़ोतरी

सरकार की ओर से हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं चलाई जाती हैं. इसी कड़ी में अब सरकार ने बुजुर्गों और दिव्यांगों की पेंशन राशि में बढ़ोतरी का फैसला लिया है. ये जनवरी 2025 से ही लागू मानी चाहिए.

सरकार की ओर से हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं चलाई जाती हैं. इसी कड़ी में अब सरकार ने बुजुर्गों और दिव्यांगों की पेंशन राशि में बढ़ोतरी का फैसला लिया है. ये जनवरी 2025 से ही लागू मानी चाहिए.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Pension News in Odisha

Pension News: सरकार की ओर से आम जनता के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं. यही नहीं कई तरह के अहम कदम भी उठाए जाते हैं. इस दौरान हर वर्ग फिर चाहे वह महिलाएं हों, युवा हों, किसान हों या फिर दिव्यांग या बुजुर्ग सभी के लिए कुछ न कुछ स्कीम चलाई जाती है. ऐसी ही एक स्कीम है पेंशन स्कीम. केंद्र हो या फिर राज्य सरकारें सभी की ओर से इस तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं. हम बात कर रहे हैं ओडिशा सरकार की ओर से चलाई जा रही पेंशन योजना की है. दरअसल ओडिशा सरकार ने बुजुर्गों और दिव्यांगों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. ये फैसला उनकी पेंशन से जुड़ा है. आइए जानते हैं पूरा मामला. 

पेंशन राशि में की बढ़ोतरी

Advertisment

ओडिशा की बीजेपी सरकार ने बुजुर्गों और दिव्यांगों की सुध लेते हुए एक अहम फैसला लिया है. ये फैसला उनकी पेंशन से जुड़ा है. दरअसल सरकार की ओर से पेंशन राशि में बढ़ोतरी की गई है. बढ़ोतरी के साथ अब पेंशन राशि को 3500 रुपए कर दिया गया है. 

जनवरी से ही लागू माना जाएगा 

ओडिशा सरकार की ओर से लिए गए फैसले को जनवरी 2025 से ही लागू माना जाएगा. यानी पेंशन की राशि खाते में जनवरी के एरियर के साथ आएगी.  ओडिशा के बुजुर्गों और दिव्यांगों को पेंशन राशि अब बढ़कर मिलेगी. 

ओडिशा में सामाजिक सुरक्षा और दिव्यांगजन सशख्तिकरण विभाग निर्देशक नियति पटनायक की मानें तो सभी जिला अधिकारियों को लिखित में इससे जुड़े दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. 

किन लोगों को होगा फायदा

सरकार की ओर से लिए गए फैसले के तहत 80 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों और 80 या उससे ज्यादा दिव्यांगता वाले पात्र लाभार्थियों की एक सूची तैयार की जा रही है. इसी सूची में आने वाले लोगों इस बढ़ी हुई पेंशन राशि का फायदा मिलेगा. 

पेंशन राशि बढ़ाने के पीछे सरकार का क्या मकसद

बुजु्र्गों और दिव्यांगनों की पेंशन राशि बढ़ाने के पीछे सरकार का उद्देश्य इनके जीवनयापन में सहायता करना है. दरअसल सम्मानपूर्व जीवन जीने के लिए आर्थिक रूप से मजबूती भी जरूरी है. सरकार की पहल का लाभ उन लोगों को होगा जिन्हें इसकी ज्यादा जरूरत है. इस तरह की पहल जनकल्याणकारी पहल कहलाती हैं. 

Gold Price Today: सोना-चांदी के 21 मई 2025 को दाम बढ़े या घटे, एक क्लिक पर देखें ताजा रेट

utility news in hindi Latest Utility News Utility News Old Pension news Latest Pension News Pension News
Advertisment