Pension News: केंद्र की मोदी सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं के जरिए देश के हर वर्ग को कुछ न कुछ दिया जा रहा है. फिर चाहे वह महिलाएं हों या फिर युवा. किसानों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए अलग-अलग योजनाएं चलाई जा रही हैं. इस बीच एक बड़ी खबर ने सीनियर सिटीजन को खुश कर दिया है. जी हां अब मोदी सरकार बुजुर्गों की पेंशन में इजाफा कर रही है. खास बात यह है कि एक निश्चित उम्र के बाद मिलने वाली पेंशन को एक्स्ट्रा किया जा रहा है.
80 की उम्र के बाद मिलेगी एक्स्ट्रा पेंशन
अगर आपकी उम्र 80 वर्ष हैं और आपको सरकार की ओर से पेंशन दी जाती है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. जी हां मोदी सरकार ने अब 80 की उम्र से ज्यादा वाले पेंशनर्स को एक्स्ट्रा पेंशन देने का फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें - खुशखबरी: बेरोजगारों के लिए जरूरी खबर, सरकार हर महीने देगी 5000 रुपए
मिलेगा कॉम्पेशनेट अलाउंस
मिली जानकारी के मुताबिक पेंशन एवं पेंशनर्स वेलफेयर विभाग की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है. इसके तहत एक सूचना जारी हुई है जिसमें ये कहा गया है कि 80 की उम्र से ज्यादा के पेंशनर्स को अब एक्स्ट्रा पेंशन दी जाएगी. इस बढ़ी हुई या अतिरिक्त पेंशन को कॉम्पेशनेट अलाउंस कहा जा रहा है.
कैसे मिलेगी एक्स्ट्रा पेंशन
आपको भी लगता है कि आप एक्स्ट्रा पेंशन के हकदार हैं तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. वैसे सरकार की ओर से तय किए निमय के मुताबिक जैसे ही आप 80 की उम्र क्रॉस करते हैं तो आप खुद ब खुद इस एक्स्ट्रा पेंशन योजना के तहत आ जाते हैं.
कितनी मिलेगी एक्स्ट्रा पेंशन
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर एक्स्ट्रा पेंशन कब मिलेगी. तो आपको बता दें कि 80 वर्ष से अधिक उम्र होने पर पेशनर को 20 फीसदी एक्स्ट्रा पेंशन दी जाएगी. जबकि उम्र 85 से ज्यादा होने के बाद 30 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन के हकदार हो जाएंगे. यही नहीं आपकी एज 90 प्लस है तो सरकार की ओर से आपको 40 प्रतिशत एक्स्ट्रा कॉम्पेशनेट अलाउंस दिया जाएगा. इसी तरह 100 प्लस वाले कर्मचारी को 100 फीसदी एक्स्ट्रा पेंशन मिलेगी.
तो मिलेगी 1 लाख रुपए पेंशन
उदाहरण के लिए समझें तो... अगर इस उम्र में कर्मचारी पहुंच जाता है औऱ उसे 50 हजार रुपए पेंशन मिलती थी तो सरकार की ओर से इसे सीधे दोगुना कर दिया जाएगा. यानी 1 लाख रुपए पेंशन प्रति माह दी जाएगी.
यह भी पढ़ें - Alert! फिर लग रहा है लॉकडाउन, IMD ने जारी कर दी सबसे बड़ी चेतावनी