Petrol Diesel Price Today: इंटरनेशनल मार्केट में पिछले कई दिनों से कच्चे तेल के भाव में उठापटक का दौर जारी है. आज यानी शुक्रवार को भी कच्चे तेल के भाव में बड़ा फेरबदल नजर आया. वैश्विक बाजार में आज ब्रेंट क्रूड 79.81 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 76.65 डॉलर प्रति बैरल के भाव से कारोबार कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में आए चेंज का असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्य पर देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के रेट बदल गए हैं. हालांकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के सभी चारों महानगरों में ईंधन के भाव स्थिर बने हुए हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Budget 2024: फ्री में मकान दे रही मोदी सरकार, बजट में किया बड़ा ऐलान
दिल्ली समेत चारों महानगरों में ईंधन के भाव
इस क्रम में देश की सरकारी तेल कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव वाली लिस्ट जारी कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल का भाव क्रमशः 94.72 रुपए व 87.62 रुपए लीटर बना हुआ है. जबकि मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपए लीटर और डीजल 92.15 रुपए लीटर के दर से बिक रहा है. कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल का भाव 103.92 रुपए लीटर है, जबकि डीजल 90.76 रुपए लीटर मिल रहा है. अब बात करते हैं महानगर चेन्नई की. चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 92.34 रुपए लीटर की दर से मिल रहा है.
भारत में ऐसे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के भाव
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत इंटरनेशनल लेवल पर कच्चे तेल के भाव में होने वाले परिवर्तन पर निर्भर करती है. वैश्विक स्तर पर होने वाली घटनाओं का भी कच्चे तेल के भाव पर असर देखने को मिलता है. इस क्रम में भारत की सरकारी तेल कंपनियां (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम) हर रोज सुबह 6 बजे अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल के भाव अपडेट कर देती है.
यह खबर भी पढ़ें- सावधानः आज से बदल गए हैं ये नियम, हाईवे पर गाड़ी निकालने से पहले हो जाएं अपडेट
दिल्ली-मुंबई समेत महानगरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
- दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर
नोएडा-लखनऊ समेत बाकी शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम-
- नोएडा में पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम में पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु में पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
- हैदराबाद में पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर में पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर