Petrol Diesel Price Today: इंटरेशनल मार्केट में पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल के भाव में उठापटक का दौर जारी है. इस क्रम में आज यानी शुक्रवार को भी वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल के रेट में बड़ा बदलाव देखा गया. ग्लोबल मार्केट में आज ब्रेंट क्रूड ऑयल का रेट 73.12 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई 68.87 डॉलर प्रति बैरल बना हुआ है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में जारी उतार-चढ़ाव का सीधा असर भारत में पेट्रोल औऱ डीजल के खुदरा भाव पर देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के रेट बदल गए हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि दिल्ली और मुंबई समेत देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल का भाव स्थिर बने हुए हैं.
यह खबर भी पढ़ें- BIG NEWS: अब महिलाओं को नहीं नौकरी की जरूरत! सरकार ने कर दिया रुपयों का इंतजाम
दिल्ली-मुंबई समेत देश के चारों महानगरों में तेल का भाव
देश की सरकारी तेल कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नई रेट वाली लिस्ट जारी कर दी. राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पेट्रोल 94.77 रुपए और डीजल 87.67 रुपए लीटर मिल रहा है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपए और डीजल 89.97 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. कोलकाता में डीजल का भाव 91.76 रुपए लीटर और डीजल का रेट 104.94 प्रति लीटर है. अब बात करते हैं चेन्नई की तो यहां पेट्रोल 100.80 रुपए लीटर और डीजल 92.39 रुपए लीटर हो गया है.
यह खबर भी पढ़ें- Rent के मकान को कहें बाय-बाय, मोदी सरकार के इस ऐलान से किरायदारों की हुई मौज...मकान मालिक निराश!
अन्य बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु: पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
- हैदराबाद: पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर
- पटना: पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर