Petrol Diesel Price Today: आज यानी 19 अगस्त 2024 को बिहार के समेत कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल महंगा हो चुका है. कई राज्यों के पेट्रोल-डीजल के रेट घटे भी हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने रोजना की तरह सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं. आप जानते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट क्या होने वाले हैं? गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले जानें पेट्रोल-डीजल किस रेट में मिल रहा है.
क्या हैं प्रमुख शहरों में दाम
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये, वहीं डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर तक है.
मुंबई में पेट्रोल के दाम 103.44 रुपये तक पहुंच गई. वहीं डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल के दाम 104.95 रुपये है. वहीं डीजल के दाम 91.76 रुपये प्रति लीटर तय किए गए हैं.
चेन्नई में पेट्रोल के दाम 100.75 रुपये तक पहुंच चुके हैं. डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर तक मिल रहा है.
पेट्रोल-डीजल कहां महंगा कहां सस्ता
बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम महंगे हो चुके हैं. यहां पर पट्रोल के दाम 31 पैसे बढ़कर 107.12 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं डीजल 29 पैसे बढ़कर 93.84 रुपये तक पहुंच गया है. इसी तरह महाराष्ट्र में पेट्रोल के दाम (Petrol Price In Maharashtra Today) एक रुपये 96 पैसे घटा है. यह 103.87 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है. वहीं डीजल 92 पैसे घटकर 90.42 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. वहीं यूपी की बात की जाए तो पेट्रोल 32 पैसे घटकर 94.49 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है. डीजल 37 पैसे घटकर 87.55 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है.
ऐसे जाने पेट्रोल-डीजल के दाम
आप किस तरह से पेट्रोल-डीजल के दाम को जान सकते हैं, आइए हम आपको बताने का प्रयास करते हैं. इसके लिए आपको पेट्रोल पंप से पता करने की जरूरत नहीं हैं. आप घर बैठक पेट्रोल-डीजल के रेट पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक SMS करना होगा.
इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा. वहीं BPCL के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 पर भेजना होगा. HPCL के कस्टमर को HP Price लिखकर 9222201122 पर भेजना होगा. इसके लिए 9224992249 पर RSP DEL (RSP और फिर दिल्ली का कोड) लिखकर देना होगा. कुछ सेकंड में आपको नए दाम का पता चल जाएगा.