Pigeon Gas Stove 4 Burner: ज्वॉइंट फैमिली में रहती हैं या फिर घर में ढेर सारे मेहमान आने वाले हैं, तो 2 बर्नर वाले स्टोव से काम नहीं चलेगा. ढेर सारा खाना एकसाथ बनाने के लिए आपको 4 बर्नर वाले स्टोव की जरूरत पड़ेगी. अगर आपके पास 4 बर्नर वाला स्टोव नहीं है, तो आप हमारे इस लिस्ट में से टॉप ब्रांड का टिकाऊ गैस स्टोव ऑर्डर कर सकते हैं. ये गैस स्टोव आपको अमेजन से सस्ते दाम में मिल जाएंगे. साथ ही इनमें आपको डिजाइन और मॉड्युलर लुक भी मिलेगा. स्टेनलेस स्टील के गैस स्टोव को साफ करना बेहद मुश्किल होता है. इसलिए यहां हमने ग्लास टॉप वाले गैस स्टोव की जानकारी दी है, जो आसानी से साफ हो जाते हैं.
इन गैस स्टोव के लेग्स में एंटी स्किड रबर लगा है, जो गैस स्टोव को स्लीपरी नहीं होने देता है. एकबार सेटअप कर देने से ये गैस स्टोव अच्छे से एक ही जगह सेट रहेंगे. इनका नायलॉन नॉब एर्गोनॉमिकली डिजाइन्ड है. इस गैस स्टोव को आप आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं. इनमें आपको अच्छा पैन सपोर्ट भी मिल रहा है, जो बर्तनों को चूल्हों पर अच्छे से सेट होने देता है. कॉम्पैक्ट डिजाइन के इन 4 Burner Gas Stove को आप स्मॉल किचन एरिया में भी सेटअप कर सकते हैं. यह लॉन्ग टाइम यूज करने के लिए अच्छा गैस स्टोव है. इसकी ड्युरेबिलिटी लंबे समय की है. सभी गैस स्टोव में मैनुअल इग्नीशन फंक्शन है.
Best Kitchen Chimney In India रसोईघर में लगाएं और पाएं स्मोक फ्री वातावरण
टफेंड ग्लास के साथ ये Pigeon Gas Stove 4 Burner करते हैं मैनुअली काम
पिजन कई सालों से किचन प्रोडक्ट्स बनाती आ रही है. इसके प्रेशर कुकर, कढ़ाई, नॉन स्टिक पैन और बर्तन सेट सभी को बेहद पसंद किया जाता है. अच्छी बिल्ड क्वालिटी की वजह से यूजर्स इस ब्रांड के प्रोडक्ट्स पर भरोसा करते हैं. अगर आप भी गैस स्टोव लेने की सोच रहे हैं, तो पिजन का गैस स्टोव ऑर्डर कर सकते हैं. इसकी ड्युरेबिलिटी लंबे समय की है. ये बड़े बर्तनों को रखने के लिए भी सूटेबल होते हैं.
1. Pigeon by Stovekraft Blaze Gas Stove
स्टेनलेस स्टील से बना यह गैस स्टोव अच्छी क्वालिटी का है. ब्लैक कलर की होने की वजह से इसे साफ करना आसान है. इस गैस स्टोव पर कुछ भी गिर जाए, उसे तुरंत साफ किया जा सकता है. इसका नॉब नायलॉन मटेरियल का है, जो आसानी से मूव करता है. इसपर टफेंड ग्लास टॉप बने हुए हैं, जो आपको कंफर्टेबल क्लीनिंग देते हैं. इस Best Pigeon Stove पर कंपनी 2 साल की वारण्टी दे रही है. गैस स्टोव में पाउडर कोटेड स्टील का पैन सपोर्ट है.
स्ट्रेट पाइप फीटिंग के साथ इसमें राइट हैंड साइज पाइप नॉजल दी गई है. यह गैस स्टोव एंटी स्किड फीट के साथ आता है. इस गैस स्टोव को आप आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं. यह गैस स्टोव केवल एलपीजी के साथ कंपैटिबल है. इसमें फ्लेम अच्छे से निकलता है. Pigeon by Stovekraft Blaze Gas Stove Price: Rs 3,799
2. Pigeon by Stovekraft Aster Gas Stove
पिजन का यह एस्टर गैस स्टोव हाई पावर्ड ब्रास बर्नर के साथ आता है. इससे फ्लेम अच्छी स्पीड में निकलेगा. बर्नर को बार-बार साफ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ग्लास टॉप होने की वजह से यह गैस स्टोव दिखने में भी बेहद क्लासी लगता है और इससे आपके किचन को एक मॉडर्न लुक भी मिलता है. इस Best Pigeon Stove की बॉडी पाउडर कोटेड है. ब्लैक कलर के इस गैस स्टोव को आप मैनुअली ऑपरेट कर सकते हैं. इस गैस स्टोव को मूव करना आसान है.
यह गैस स्टोव भी स्टेनलेस स्टील मटेरियल से बना है, जिससे यह काफी मजबूत है. इसमें स्ट्रेट पाइप फिटिंग दी गई है. राइट हैंड साइड में पाइप नॉजल है. गैस स्टोव पर 2 साल की वारण्टी दी गई है. स्टील के पैन सपोर्ट पर पाउडर कोटिंग है. यह एलपीजी कंपैटिबल गैस स्टोव है. इसमें एंटी स्किड फीट दी गई है. Pigeon by Stovekraft Aster Gas Stove Price: Rs 3,399
3. Pigeon by Stovekraft Favourite Gas Stove
मैनुअल इग्नीशन यानी कि लाइटर से जलाने वाले इस गैस स्टोव में ब्रास मटेरियल का बर्नर लगा है. इसके बर्नर को काला होने पर आसानी से साफ किया जा सकता है. इस 4 बर्नर गैस स्टोव में एक बिग साइज, 1 जंबो साइज और 2 स्मॉल साइज बर्नर सेटअप हैं. गैस स्टोव की बॉडी मटेरियल स्टेनलेस स्टील की है. बॉडी टफेंड ग्लास का है. इस गैस स्टोव को यूज करना काफी आसान है. साथ ही आप इस Best Pigeon Stove को आसानी से मेंटेन और साफ कर सकते हैं.
इस गैस स्टोव पर भी कंपनी 2 साल की वारण्टी दे रही है. इस बीच, अगर गैस का नॉब, बर्नर कुछ भी खराब होता है, आप कंपनी सर्विस से इसे ठीक करवा सकते हैं. कॉम्पैक्ट डिजाइन का यह गैस स्टोव कम समय में भी किचन में सेटअप हो जाएगा. इसका पैन सपोर्ट काफी यूनिक तरीके से डिजाइन किया गया है. Pigeon by Stovekraft Favourite Gas Stove Price: Rs 5,895
यह भी पढ़ें: Best Water Purifier In India बार-बार कैंडल बदलने की नहीं पड़ेगी जरूरत
4. Pigeon by Stovekraft Infinity Stove
घर का पुराना किचन सेट खराब हो गया है? और अब गैस स्टोव के साथ कुछ नए बर्तन लेने की भी सोच रहे हैं, तो पिजन का यह गैस स्टोव सेट ले सकते हैं. इसमें आपके 4 बर्नर वाला गैस स्टोव के साथ पैन, तवा और कढ़ाई मिल रहा है. कढ़ाई के साथ लीड भी दी गई है. सभी बर्तन एल्युमिनियम के हैं, लेकिन नॉन स्टिक हैं. इसका मतलब इन बर्तनों को आप इंडक्शन पर भी यूज कर सकते हैं. इस Pigeon Gas Stove 4 Burner के साथ कॉम्बो में मिल रहे बर्तन पिंक कलर के हैं.
मैनुअल इग्नीशन वाला यह गैस स्टोव ब्रास के बर्नर के साथ आता है. इसमें एक बिग साइज, 1 जंबो साइज और 2 स्मॉल साइज का बर्नर है. ब्लैक कलर का यह गैस स्टोव टफेंड ग्लास टॉप के साथ आ रहा. इसके साथ आपको नॉन स्टिक कोटेड स्पिल ट्रे मिल रही है. स्पिल ट्रे को रिमूव किया जा सकता है. Pigeon by Stovekraft Infinity Stove Price: Rs 7,690
5. Pigeon by Stovekraft 4 Burner Gas Stove
पिजन के इस गैस स्टोव का लुक बेहद यूनिक है. इसमें टॉप पर ही कंट्रोल नॉब दिया गया है. गैस स्टोव को मैनुअली फंक्शन किया जाता है. इसका बर्नर मटेरियल ब्रास का है. बर्नर काफी अच्छी इग्नीशन देते हैं. हर तापमान पर कुकिंग करने के लिए गैस स्टोव में एक बिग साइज, एक जंबो साइज और 2 स्मॉल साइज बर्नर उपलब्ध है. टफेंड ग्लास टॉप को आप आसानी से साफ कर सकते हैं. इस Best Pigeon Stove में ईजी टू यूज नॉब दिया गया है.
इसके ग्लास, बर्नर और वॉल्व सभी पर 7 साल की वारण्टी है. यह गैस स्टोव नॉन स्टिक कोटेड स्पिल ट्रे के साथ आता है. बड़े साइज के बर्तन में खाना पकाने के लिए आप इसके जंबो बर्नर को यूज कर सकते हैं. स्किड प्रूफ स्टैंड इसमें आपको अच्छी स्टैबिलिटी देता है. यह अट्रैक्टिव बॉडी और लेग डिजाइन का गैस स्टोव है. Pigeon by Stovekraft 4 Burner Gas Stove Price: Rs 6,575