पीएम आवास योजना को लेकर आई बुरी खबर, अब इन लोगों को नहीं मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर एक बड़ा बदलाव किया गया है, जिसमें कुछ ऐसे लोगों को साइड कर दिया गया है यानी इस योजना का लाभ अब उन्हें मिलना है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
PM Awas Yojana home loan

पीएम आवास योजना (NN)

Advertisment

पीएम आवास योजना का लाभ लेने वालों की संख्या आज तेजी से बढ़ रही है. आंकड़ों पर नजर डालें तो करोड़ों लोगों ने इसका फायदा अब उठा लिया है. जिस गरीब परिवार के पास घर नहीं था उसे अपना घर मिला और जिस परिवार के पास घर बनाने के लिए पैसे नहीं थे उसे पैसा मिला. इतना ही नहीं, आलीशान घर बनाने का सपना देखने वाले परिवारों को होम लोन पर सब्सिडी मिल गई, लेकिन जो लोग पीएम आवास योजना के जरिए होम लोन अब लेना चाहते हैं, उनके लिए बुरी खबर है. पीएम आवास योजना होम लोन को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है, जिसके बाद अब इन लोगों को इसका लाभ नहीं मिलेगा.

अब आपके मन में सवाल आया होगा कि आखिर पीएम आवास योजना होम लोन को लेकर क्या बड़ा बदलाव हुआ है. तो आज इस खबर में हम यही जानेंगे. 

देखिए पीएम आवास योजना होम लोन को लेकर चार वर्गों में बांटा गया था. 

  • मीडिल इनकम ग्रुप ( Middle Income Group I)
  • मीडिल इनकम ग्रुप  1 (MIG II) 
  • लोअर इनकम ग्रुप (LIG)
  • इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (EWS)

जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि 4 वर्गों में बांटा गया था लेकिन अब तीन कर दिया है. इसमें बदलाव के रूप में Middle Income Group 1 (MIG II) को खत्म कर दिया गया है. इस ग्रुप में वो लोग आते हैं जिनकी सालाना आमदनी 12 लाख से 18 लाख रुपये के बीच होती है. यानी इस ग्रुप में रहने वाले लोगों को लाभ नहीं मिल सकता है.  ऐसे में सवाल है कि लाभ किन्हें मिलेगा? तो चलिए ये भी जान लेते हैं. 

Middle Income Group I (MIG)

MIG-I कैटेगरी में वो लोग आते हैं जिनकी सालाना आमदनी 6 लाख से 12 लाख रुपये के बीच होती है. अगर आप भी इसी ग्रुप में आते हैं और घर बनाने के लिए 15 लाख रुपये का बैंक से लोन लेते हैं, तो सरकार आपको इसमें 9 लाख रुपये तक की सब्सिडी दे सकती है। मतलब, इस 9 लाख रुपये पर सरकार 4-5% तक की ब्याज सब्सिडी देगी। बाकी बचे हुए 6 लाख रुपये पर बैंक का जो होम लोन का सामान्य ब्याज दर है, वो लगेगा। इस कैटेगेरी के अंदर आप 160 sq.m. तक अपना घर बना सकते हैं. 

Lower Income Group (LIG)

LIG यानी लोअर इनकम ग्रुप में वो परिवार आते हैं जिनकी सालाना आमदनी 3 लाख से 6 लाख रुपये के बीच होती है. अगर आप इस ग्रुप में आते हैं और घर बनाने के लिए 10 लाख रुपये का लोन लेते हैं, तो सरकार आपको 6 लाख रुपये तक के लोन पर 3% की ब्याज सब्सिडी देगी. बाकी बचे 4 लाख रुपये पर बैंक का जो सामान्य ब्याज दर है, वो लागू होगा. 

Economically Weaker Section (EWS)

इस ग्रुप में वे परिवार आते हैं जिनकी सालाना आमदनी 3 लाख रुपये तक होती है। अगर आप इस ग्रुप में आते हैं और घर बनाने के लिए 10 लाख रुपये का लोन लेते हैं, तो आपको 6 लाख रुपये तक के लोन पर 2% की ब्याज सब्सिडी मिलेगी. बाकी बचे हुए 4 लाख रुपये पर बैंक का सामान्य ब्याज दर लागू होगा.

ये भी पढ़ें- वृद्धावस्था पेंशन को लेकर आई खुशबरी, अब ऐसे मिलेगा लाभ!

home loan Latest Utility News Pm awas yojana Latest Utility best home loan PM Awas PM Awas Yojana 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment