PM Awas Yojana List: केंद्र की मोदी सरकार ने एक ऐलान के साथ ही बड़ी संख्या में लोगों के चेहरे पर मुस्काल ला दी है. कई परिवारों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. नवरात्रि, दशहरा औऱ दिवाली जैसे त्योहार के आने से पहले ही एक बड़ा तोहफा मोदी सरकार की ओर से दे दिया गया है. इस फैसले के साथ अब लोगों के खाते में 1.20 लाख रुपए भी जमा किए जाएंगे. आप भी जानकर चौंक गए न. लेकिन ये हकीकत है. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला.
जारी हुई पीएव आवास योजना की सूची
प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आया है. इस अपडेट ने कई लोगों को चेहरे पर खुशी लाने का काम किया है. दरअसल इस योजना के तहत अब एक लाख बीस हजार रुपए लोगों के खातों में जमा किए जाएंगे. देश के करोड़ों लोग इस योजना के तहत लाभ ले चुके हैं.
यह भी पढ़ें - दिवाली-छठ के लिए रेल मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान, दे दी इतनी बड़ी खुशखबरी
खास बात यह है कि इस योजना को सरकार की ओर से 2029 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. ऐसे में अभी और पांच साल तक लोगों के इस योजना का भरपूर लाभ मिलेगा.
पक्के घर बनाने के लिए सरकार दे रही धन
पीएम आवास योजना को दो तरह के मोड में लॉन्च किया गया है. एक ग्रामीण क्षेत्र के लिए और दूसरी शहरी क्षेत्र के लिए. इन दोनों ही क्षेत्रों के हिसाब से सरकार की ओर से सूची जारी की जाती है. इस सूची के आधार पर ही लोगों को बड़ी संख्या में इस योजना का लाभ मिल रहा है.
जारी हो गई सूची
एक बार फिर पीएम आवास योजना की सूची जारी कर दी गई है. इस लिस्ट को आप पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. इस लिस्ट में आपका नाम है या नहीं इसे भी आप आसानी से ट्रैक कर सकते हैं.
वेबसाइट पर आपको Awassoft के विकल्प पर जाना होगा. यहां से दी गई रिपोर्ट पर क्लिक करें और यहां से आपको एक और लिंक पर पेज खुलेगा. यहां आप अपना नाम डालकर वेरिफिकेशन कर सकेत हैं.
यह भी पढ़ें - घरों में कैद होने की कर लो तैयारी, फिर लॉकडाउन की बारी, जारी हुई चेतावनी