शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को हरियाणा सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने लोगों को खुशखबरी बताई कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना पार्ट-2 को लॉन्च किया है. खास बात है कि इस योजना का लाभ सिर्फ बीपीएल परिवारों को ही नहीं बल्कि मध्यम वर्गीय परिवारों को भी दिया जाएगा. योजना के तहत परिवारों को घर बनाने या फिर खरीदने में सहायता प्रदान की जाएगी.
सड़क हादसे के घायलों का होगा फ्री इलाज, सरकारी खर्चे में अस्पताल में कराया जाएगा भर्ती
योजना में आवेदन करने के लिए क्या है माध्यम
इस योजना के लिए आवेदन करने का मापदंड बहुत स्पष्ट है. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और निम्न आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लोग (एलआईजी) के लोग जिनके पास कहीं भी अपना कोई पक्का मकान नहीं है. वे योजना के तहत आवेदन करने के पात्र हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. इससे प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुविधाजनक बनाया जा सकता है.
आवेदन की ऐसी है प्रक्रिया
नगर निगम आयुक्त की मानें तो आवेदक को उनके परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक करना होगा, जिससे ओटीपी आ सके. इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आवेदन प्रमाणित है या फिर नहीं. नगर निगम की टीम आवेदन की जानकारी का धरातल पर सत्यापन करेगी. अगर सब कुछ सही पाया जाता है तो आवेदन को स्वीकृति दी जाएगी.
योजना के तहत मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अलग-अलग की मदद से लाभ दिया जाएगा. जैसे- लाभार्थी आधारित निर्माण, किफायती आवास, किराये का आवास, ब्याज सब्सिडी योजना. इस खास योजना से केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को ही नहीं बल्कि अन्य वर्ग के लोगों का भी सपना साकार होगा कि उनका खुद का घर हो.