Advertisment

10वीं और 12वीं पास छात्रों की आई मौज, हर महीने इतने रुपए देगी सरकार

PM Kaushal Vikas Yojana Training & Certificate 2024 : केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ 10वीं और 12वीं पास या ड्रॉपआउट उठा सकते हैं. पढ़ाई छोड़ चुके छात्र भी इस योजना का हिस्सा बन सकते हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
PM Kaushal Vikas Yojana

PM Kaushal Vikas Yojana

केंद्र सरकार देश में युवा, बुजुर्ग, महिला और किसानों को लेकर तमाम योजनाएं चला रही हैं. इन योजनाओं के माध्यम  से सरकार देश हर वर्ग का आर्थिक और सामाजिक स्तर उठाना चाहती है. इन सबके बीच केंद्र सरकार ने अब बेरोजगारों की सुध ली है. मोदी सरकार ने पीएम कौशल विकास योजना के तहत बेरोजगारों को मुफ्त प्रशिक्षण देने की घोषणा की है. दरअसल, यह एक ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जिसमें बेरोजगारों को मुफ्त में स्पेशल कोर्स ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि बेरोजगार युवा अपना आय का साधन स्थापित कर सकें और देश के विकास में अपना योगदार दे सकें. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- अब पतियों की सैलरी पर नहीं रहना पड़ेगा निर्भर, सरकार महिलाओं के लिए लाई गजब की स्कीम

ट्रेनिंग सर्टिफिकेट के साथ मिलेंगे 8,000 रुपए

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री कौशल प्रशिक्षण योजना अपने तीन चरण पूरे कर चुकी है. इस योजना का अब चौथा चरण शुरू होने जा रहा है, जिसके तहत बेरोजगार नागरिक ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के तहत केंद्र सरकार की तरफ से हर शहर में स्किल इंडिया ट्रेनिंग सेंटर खोले गए हैं. इस सेंटरों पर लोगों को निशुल्क ट्रेनिंग दी जाती है. पीएमकेवीवाई 4.0 योजना की सबसे खास बात यह है कि योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ट्रेनिंग और ट्रेनिंग सर्टिफिकेट के साथ 8,000 रुपए की आर्थिक मदद भी दे रही है. 

यह खबर भी पढ़ें- रक्षा बंधन से पहले सरकार ने बहनों को दिया शानदार तोहफा, अब हर महीने मिलेगी इतनी  रकम

10वीं और 12वीं पास या ड्रॉपआउट उठा सकते हैं योजना का लाभ

केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ 10वीं और 12वीं पास या ड्रॉपआउट उठा सकते हैं. पढ़ाई छोड़ चुके छात्र भी इस योजना का हिस्सा बन सकते हैं. ऐसे लोग पीएमकेवीवाई के तहत किसी भी क्षेत्र में विशेष प्रशिक्षण लेकर अपना कोई काम शुरू कर सकते हैं या फिर किसी कंपनी में नौकरी की शुरुआत कर सकते हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में पेश करते हुए इस योजना पर प्रकाश डाला था. उन्होंने कहा था कि हर कंपनी स्किल्ड या टेक्नीकल कर्मचारियों को मौका देती है. ऐसे में प्रशिक्षण प्राप्त लोग न केवल इन कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं, बल्कि अपना काम भी शुरू कर सकते हैं. 

government schemes central government schemes government schemes in hindi Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana 2024 Government scheme NEWS Central Government Scheme New Scheme PM Kaushal Vikas Yojana Government scheme government scheme for youth central government scheme Delhi Government scheme
Advertisment
Advertisment