देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन इससे पहले सरकार ने इस योजना के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अब पीएम किसान योजना पीएम किसान पोर्टल या फिर अन्य मोबाइल ऐप से अपना मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं.
गौरतलब है कि, इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. ये काम आप घर बैठे, अपने कंप्यूटर और मोबाइल से भी कर सकते हैं. आगे हम आपको इसका स्टेप बाय स्टेप तरीका समझाने जा रहे हैं:
स्टेप 1. सबसे पहले आप पीएम किसान पोर्टल पर जाएं
स्टेप 2. पीएम किसान पोर्टल पर आपको फार्मर कॉर्नर में ईकेवाईसी न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन स्टेटस ऑफ सेल्फ रजिस्टर्ड फार्मर सीएससी फार्मर्स अपडेशन ऑफ सेल्फ रजिस्टर्ड फार्मर नो योर स्टेटस के बाद मोबाइल नंबर अपडेट आएगा इस पर क्लिक या टैप करें स्टेप 3. यहां रजिस्ट्रेशन नंबर या आधा नंबर डालने के बाद कैप्चा कोड डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें
स्टेप 4. कंसेंट को चेक करके गेट आधार ओटीपी पर क्लिक करें
स्टेप 5. आपके आधार से लिंक मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा इसे दिए गए बॉक्स में डालकर वेरीफाई बटन पर क्लिक करें
स्टेप 6. इसके बाद आपको पूरी डिटेल अब सामने होगी इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर आपका नाम मोबाइल नंबर आधार नंबर जन्म तिथि और जेंडर दिया रहेगा सबसे नीचे बॉक्स में नया मोबाइल नंबर डालें और गेट ओटीपी पर क्लिक करें. अब आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो चुका है.
कब आएगी 18वीं किस्त?
PM Kisan की 17 वीं किस्त जारी हो गई है. अगली किस्त को नवंबर तक जारी हो सकती है. ऐसे में अगर आपने अपना नंबर बलदा है तो, जरूरी है कि आप जल्द से जल्द नया नंबर PM Kisan योजना की वेबसाइट या ऐप से अपडेट कर लें.