PM Kisan Samman Nidhi Yojana: भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. भारत एक कृषि प्रधान देश हैं, जिस वजह से सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं लेकर आती है. भारत में आज भी ऐसे किसान हैं, जो अधिक आय नहीं प्राप्त कर पाते. ऐसे ही किसानों को भारत सरकार आर्थिक सहायता देती है.
सरकार ने ऐसे ही किसानों के लिए साल 2018 में एक खास स्कीम लॉन्च की है, जिसका नाम- किसान सम्मान निधि योजना है. इस योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थित लाभ देना है. सरकार इस स्कीम के तहत किसानों को हर साल छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता देती है. सरकार अब तक स्कीम की 18 किस्त जारी कर चुकी है. अब किसानों योजना की 19वीं लिस्ट का इंतजार है. सरकार अब कब 19वीं किस्त जारी करेगी, इसकी तारीख जारी कर दी है.
पीएम मोदी ने जारी की थी 18वीं किस्त
भारत सरकार किसानों को तीन किस्तों में छह हजार रुपये देती है. किसान सम्मान निधि के तहत पैसे डायरेक्टर बेनिफिट ट्रांसफर के जरिये सीधे बैंक खाते में डाली जाते हैं. सरकार योजना की अब तक 18 किस्त जारी कर चुकी है. अब तक देश के 13 करोड़ से अधिक किसानों को योजना का लाभ मिल चुका है. पांच अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18वीं किस्त जारी की थी.
हर चार माह में दी जाती है नई किस्त
अब योजना से जुड़े किसानों को 19वीं किस्त का इंतजार है. सरकार हर चार माह में किस्त की रकम भेजती है. इस हिसाब से 19वीं किस्त अब फरवरी 2025 में जारी की जाएगी. हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
भारत सरकार ने किसान योजना में लाभ लेने के लिए कुछ मापदंड तय किये हैं. जिन किसानों ने इन मापदंडों को पूरा नहीं किया, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे है किसानों के लिए भारत सरकार ने ई-केवाईसी और भू-सत्यापन अनिवार्य कर दिया है. 19वीं किस्त से पहले अगर आपने यह नहीं करवाया तो आपकी 19वीं किस्त पक्का अटकेगी.