PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सरकार की महत्वकांशी योजना है. जिसकी मानिटरिंग कोई और नहीं, बल्कि पीएम मोदी स्वयं करते हैं. आपको बता दें कि जिन किसानों की उम्र 60 साल को पार कर चुकी है. साथ ही संबंधित किसान ने मानधन योजना में आवेदन किया है. ऐसे किसानों के खाते में 2 हजार रुपए के स्थान पर 5000 रुपए जमा होंगे. कृषि विभाग ने लाभार्थियों की सूची बनाना शुरू कर दिया है. हालांकि आपको बता दें कि मानधन योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलता है. जिनका रजिस्ट्रेशन पीएम किसान सम्मान निधि के तहत हुआ है..
यह भी पढ़ें : दिवाली, छठ पर घर जाने की चिंता से मिली मुक्ति, रेलवे ने 100 स्पेशल ट्रेन चलाने का लिया फैसला
18 जून को क्रेडिट हुई थी 17वीं किस्त
आपको बता दें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त नई सरकार का गठन होने के तुरंत बाद पात्र किसानों के खाते में डाल दी गई थी. लेकिन अब 18वीं किस्त के लाभार्थियों की सूची बनाने के लिए कहा गया है. अब देखना ये है कि इस बार कितने किसानों को पीएम निधि का लाभ मिलेगा. क्योंकि 17वीं किस्त के दौरान 9.26 करोड़ किसानों को योजना का लाभ दिया गया था. जबकि लगभग 12 करोड़ किसानों ने योजना में रजिस्ट्रेशन किया है. अब देखना ये है कि इस बार कुछ किसानों को जोड़ा जाएगा या कम किया जाएगा.
ये थी लाभ न मिलने की बड़ी वजह
दरअसल जिन किसानों को 17वीं किस्त का लाभ नहीं मिला था. उन्होने ईकेवाईसी नहीं कराया था. साथ ही भूलेख सत्यापन भी करोडों किसानों ने नहीं कराया. जिस वजह से कुछ किसानों को शॅाटलिस्ट किया गया था. क्योंकि देश में करोड़ों किसान ऐसे भी हैं जो पात्र न होने हुए भी योजना का लाभ ले रहे थे. ऐसे किसानों को अब चिंहित किया जा रहा है. साथ ही बताया जा रहा है कि जो किसान सरकार द्वारा बनाए नियमों का पालन करेंगे उन्हें योजना का लाभ मिलेगा.
इस दिन आ सकती है किस्त
बताया जा रहा है कि अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में ही किसानों के खाते में 18वीं किस्त भेजने की तैयारी सरकार कर रही है.जिन किसानों को मानधन योजना का लाभ मिलेगा. ये वही किसान हैं जिन्होने मानधन योजना के तहत निवेश किया हुआ है. साथ ही जिनकी उम्र 60 साल हो चुकी है. ऐसे किसानों के प्रतिमाह तीन हजार रुपए का लाभ भी दिया जाता है.