PM Kisan Yojana: अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि कृषि विभाग ने लाभार्थियों की सूची को अपडेट करना शुरू कर दिया है. यही नहीं सरकार ने विभाग 18वीं किस्त जारी करने की डेट फाइनल करने के लिए भी कहा है. अब देखना ये है कि अक्तूबर माह की किस तारीख को किसानों के खाते में 18वीं किस्त के 2 हजार रुपए क्रेडिट होंगे. हालांकि सूत्रों का यहां तक भी कहना है कि यदि किसी पात्र किसान को 17वीं किस्त का लाभ नहीं मिला था. साथ ही उसने सरकारी नियमों को पूरा कर लिया है तो उसके खाते में 4,000 रुपए क्रेडिट किये जाएंगे..
यह भी पढ़ें : Train Cancelled: अब 10 से 20 अगस्त तक कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें, रेलवे ने की सूची जारी
17 जून को आई थी 17वीं किस्त
आपको बता दें कि नई सरकार के गठन के बाद पीएम मोदी ने किसी दस्तावेज पर पहले हस्ताक्षर किये थे तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ही थी. आपको बता दें कि विगत 18 जून को पीएम मोदी ने वाराणसी दौरे के दौरान पात्र किसानों के खाते में 17वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर किया था. जिसमें कुल 9.26 करोड़ किसानों को लाभ दिया गया था. लेकिन जानकारी के मुताबिक लगभग ढाई करोड़ किसान पीएम किसान निधि के लाभ से वंचित कर दिये गए थे. इतनी भारी संख्या में किसानों को योजना के लाभ से वंचित करने के पीछे के कारण ईकेवाईसी और भूलेख सत्यापन को ही माना गया था..
इस दिन आ सकती है किस्त
आपको बता दें कि चूंकि 17वीं किस्त 18 जून को किसानों के खाते में जमा की गई है. उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में ही किसानों के खाते में 18वीं किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी. हालांकि आधिकारिक रूप से ऐसी घोषणा अभी तक नहीं हुई है. सूत्रों का दावा है कि किस्त जारी होने की तारीख को फाइनल कर दिया गया है. अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में ही किसानों को 18वीं किस्त का लाभ मिलेगा. साथ ही जिन किसानों को 17वीं किस्त का लाभ नहीं मिला था. यदि उन्होनें सभी नियमों को पूरा कर लिया है तो ऐसे किसानों के खाते में दोनों किस्त का लाभ एक साथ डाल दिया जाएगा. यानि ऐसे किसानों को एक साथ 4 हजार रुपए दिये जाएंगे.