PM Kisan Samman Nidhi 19th Kist: अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि सरकार ने एक बार फिर ऐसे किसानों के लिस्ट तैयार की है. जिन्होने सरकार द्वारा जारी नियमों को फॅालो नहीं किया है. ऐसे किसानों को 19वीं किस्त लाभ भी नहीं दिया जाएगा. विभाग तेजी से 19वीं किस्त के लाभार्थियों की सूची को अपडेट कर रहा है. यदि आपने भी अभी तक तीन जरूरी काम नहीं किये हैं तो तत्काल करा लें. अन्यथा लाभार्थियों की सूची से बाहर कर दिए जाएंगे. आइये जानते हैं कौन हैं ये किसान जिन्हें योजना से बाहर रखने की तैयारी की गई है...
यह भी पढ़ें : Diwali Gift: दिवाली से पहले इनकी हुई चांदी, सरकार ने हर माह 5000 रुपए की पेंशन का कर दिया ऐलान, जश्न का माहौल
9.4 करोड़ लोगों को मिला था लाभ
आपको बता दें कि विगत माह ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की 18वीं किस्त सरकार द्वारा जारी की गई थी. जिसमें कुल 9.4 करोड़ किसानों को ही योजना का लाभ मिल पाया था. जबकि पीएम किसान निधि के तहत लगभग 12 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हैं. इन किसानों को योजना के लाभ से इसलिए वंचित कर दिया गया था क्योंकि इन्होनें सरकारी नियमों को फॅालो नहीं किया था. आपको बता दें कि पीएम किसान निधि सरकार की महत्वकांशी योजना है. इसकी निगरानी स्वयं पीएम मोदी करते हैं. इसलिए किसी भी प्रकार का फर्जीवाड़ा योजना में बर्दाश्त के बाहर होता है.
ये तीन काम करना जरूरी
अगर आप भी पीएम किसान योजना के अंतर्गत मिलने वाली अगली किस्त यानी 19वीं किस्त का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करवाना अनिवार्य है. साथ ही यदि आपने अभी तक भी ईकेवाईसी नहीं कराई है तो तत्काल करा लें. नहीं तो योजना के लाभ से वंचित कर दिये जाओगे. वहीं भूलेख सत्यापन कराना भी सरकार ने अनिवार्य किया है. यदि अभी तक नहीं कराया है तो तत्काल करा लें. क्योंकि अभी किस्त आने में लगभग तीन माह का समय है. इसलिए अभी लाभार्थियों में सूची में नाम जु़डने की पूरी संभावनाएं हैं...
किस्त जारी होने का टाइम
दरअसल, पीएम किसान योजना के तहत सरकार सालाना पात्र किसानों के खाते में 6000 रुपए डालती है. ये रूपए प्रति चार माह के अंतराल से किसानों के खाते में ट्रांसफर किये जाते हैं. यानि हर चार माह में 2000 रुपए की किस्त के रूप में किसानों को लाभ पहुंचाया जाता है. अभी तक योजना की 18 किस्त जारी हो चुकी है. अब 19वीं किस्त के लिए लाभार्थियों की सूची बनाई जा रही है. चूंकि सितंबर में योजना की 18वीं किस्त जारी हुई थी तो 19वीं किस्त जनवरी 2025 को जारी की जाएगी...