PM Mandhan Yojana: महंगाई के इस दौर में हर कोई इस बार से परेशान रहता है कि मौजूद समय तो ठीक लेकिन भविष्य कैसे सुरक्षित होगा. इसके लिए लोग निवेश तो करना चाहते हैं लेकिन बजट की वजह से निवेश करने में भी दिक्कतें होती हैं. लेकिन ऐसे ही लोगों के लिए भारत सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन सरकारी योजनाओं में निवेश करना काफी आसान होता है. खास बात यह है कि कम निवेश के साथ आप इसमें अच्छा खासा रिटर्न भी ले सकते हैं. हम अपने इस लेख में आपको ऐसी ही एक योजना की जानकारी दे रहे हैं जिसकी इन दिनों बहुत ज्यादा डिमांड भी है. इस योजना में आपको 55 रुपए के निवेश में हर महीने 3000 रुपए मिलना शुरू हो जाएंगे. यानी वर्ष के 36000 रुपए पाने का बेहद आसान तरीका.
क्या है निवेश की सरकारी योजना
हम जिस योजना की बात कर रहे हैं उस गवर्नमेंट स्कीम का नाम है प्रधानमंत्री मानधन योजना. जी हां इस योजना के जरिए आप काफी कम निवेश के साथ अच्छा खासा रिटर्न पा सकते हैं. बता दें कि यह योजना छोटे और सीमांत किसान को बुढ़ापे में पेंशन देने के लिए शुरू किया गया है.
य़ह भी पढ़ें - सलमान खान को बचाएंगे पीएम मोदी! जानें अब क्या बोला बिश्नोई समाज
इस योजना से जुड़े 23 लाख से ज्यादा लोग
बता दें कि पीएम मानधन योजना से अब तक 23 लाख से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं. केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 6 अगस्त 2024 तक इसमें 38 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली है.
क्या है इस योजना को शुरू करने का मकसद
सरकार की ओर से शुरू की गई योजनाओं को मकसद लोगों के आर्थिक स्तर को सुधारना और कल्याण करना है. इस योजना को भी किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के मकसद से ही शुरू किया गया है. ताकि बुढ़ापे में उन्हें किसी पर निर्भर न रहना पड़े.
क्या है पीएम मानधन योजना
इस योजना में किसी भी निवेशक को हर महीने 55 रुपए निवेश करना होता है. 60 वर्ष की उम्र के बाद सरकार की ओर से निवेशक के खाते में प्रति माह 3000 रुपए दिए जाते हैं. इस योजना के तहत 18 से 40 वर्ष तक की उम्र के किसान हिस्सा ले सकते हैं. उन्हें 55 से 200 रुपए तक निवेश करना होता है. इसके साथ ही केंद्र सरकार भी इसमें अपना अंशदान मिलाती है.
कैसे बनें इस योजना का हिस्सा
इस योजना का हिस्सा बनने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. बल्कि पीएम मानधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और यहां पर लॉगइन करें. जरूरी दस्तावेज जमा करें और इस इनके सत्यापन के बाद आप इस योजना का लाभ ले सकेंगे.
यह भी पढ़ें - Bad News: अभी-अभी आई बुरी खबर, नहीं मिलेगा मुफ्त राशन, बंद हो जाएंगी सभी मुफ्त की सरकारी योजनाएं