प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुजुर्गों से मांगी माफी, वीडियो में जानिए क्या है वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चौंकाने वाला वीडियो आया सामने. इस वीडियो में पीएम मोदी ने 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों से माफी मांगी है. जानिए क्या है वजह.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
PM Modi Apologies To Senior Citizens
Advertisment

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में भी कई तरह की योजनाएं आम लोगों के लिए चला रहे हैं. लेकिन इस बीच पीएम मोदी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के बुजुर्गों से माफी मांग रहे हैं. दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने देश के कई बुजुर्गों की सेवा न कर पाने की वजह से उनसे माफी मांगी है. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला. 

70 वर्ष से अधिक उम्र वालों से पीएम ने मांगी माफी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अक्टूबर मंगलवार को अचानक बुजुर्गों से माफी मांगी तो हर कोई चौंक गया. आखिर देश के प्रधानमंत्री को ऐसी जरूरत क्यों पड़ी कि उन्होंने देश के बुजुर्गों से माफी मांगी. अब पीएम मोदी की ओर से मांगी गई माफी का एक वीडियो भी सामने आया है. 

यह भी पढ़ें - भई वाह! सरकार का बड़ा ऐलान, एक नहीं अब मिलेंगे 3 मुफ्त LPG सिलेंडर, घरों में बंटी मिठाइयां

इस वजह से पीएम मोदी ने मांगी माफी

बता दें कि पश्चिम बंगाल और दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू नहीं किए जाने की वजह से पीएम मोदी हताश हैं. उन्होंने कहा कि इन राज्यों में राजनीतिक कारणों की वजह से आयुष्मान योजना लागू नहीं की जा सकी है.

ऐसे में मैं इन राज्य के बुजुर्गों से माफी मांगता हूं. क्योंकि मुझे आपकी परेशानी पता तो चलेगी, आपकी दिक्कतें मुझ तक तो पहुंचेंगी लेकिन मैं उन परेशानियों को चाह कर भी दूर नहीं कर पाऊंगा. 

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र की कई योजनाएं राजनीतिकरण का शिकार हो रही हैं. इन योजनाओं का कई लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि देशभर के बुजुर्गों की सेवा तो कर रहा हूं, लेकिन कुछ राज्यों में मुझे सिर्फ निराशा हाथ लगी है. 

क्या है आयुष्मान योजना 

बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार की ओर से आयुष्मान योजना लोगों की सेहत से जोड़कर शुरू की गई है. इस योजना में 70 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को अस्पतालों में फ्री इलाज  करने का प्रावधान है. इस योजना के तहत लाभ लेने वाले लाभार्थियों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड दिया जाता है. 

यह भी पढ़ें - FasTag वालों के लिए बुरी खबर, देना होगा दोगुना टोल!

PM modi Prime Minister Narendra Modi pm modi video viral pm modi video message Ayushman Bharat Yojana Ayushman Bharat Yojana Online Registration Ayushman Bharat Yojana Card Ayushman Bharat Yojana how to apply Ayushman Bharat Yojana Toll Free Number 14555
Advertisment
Advertisment
Advertisment