PM Shadi Shagun Yojana: लड़कियों की शादी पर माता-पिता को ₹71,000 मिलेंगे. जी हां साथियों मुख्यमंत्री विवाद सगुन योजना के अंतर्गत अब लड़कियों की शादी पर एक साथ ₹71,000 दिए जाएंगे. आज हम आपको दिखाने वाले हैं कि विवाद सगुन योजना के अंतर्गत आप ऑनलाइन फॉर्म घर बैठे किस तरह से भर सकते हैं. विवाह सगुन योजना के अंतर्गत ₹71,000 किनको दिए जाएंगे, क्या पात्रता है, कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए होंगे, सभी वर्गों की बेटियों की शादी पर अब सगुन राशि 31000 से बढ़ाकर ₹71,000 कर दी गई है. अगर आप भी विवाह सगुन योजना के अंतर्गत ₹71,000 लेना चाहते हैं तो आप इस खबर को लास्ट तक पढ़ें-
यह खबर भी पढ़ें- भई वाह! मोदी सरकार ने बुजुर्गों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान, अब आराम से कटेगा पूरा जीवन
शादीशुदा जोड़ों को दी जाएगी इतनी रकम
अनुसूचित जाति के परिवारों की बेटियों को अब सगुन राशि ₹31000 नहीं अब 71000 दी जाएगी. हरियाणा सरकार की मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के अंतर्गत मिलने वाली शगुन राशि में ₹2000000 योजना के अंतर्गत ₹71000 दिए जाएंगे. बाकी सभी परिवारों को ₹31000 दिए जाते हैं. मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों को भी ₹71,000 दिए जाते हैं. जी हां साथियों अगर पति और पत्नी दोनों दिव्यांग हैं तो उनको ₹71,000 मिलते हैं. अगर पति या फिर पत्नी दोनों में से कोई एक दिव्यांग है तो ₹ 31000 मिलते हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री विवाह सगुन योजना के अंतर्गत सगुन राशि में ₹71,000 बढ़ा दिया गया. हरियाणा सरकार की विवाह सगुन योजना के अंतर्गत ऑनलाइन फॉर्म बिल्कुल फ्री में भरा जाता है.
यह खबर भी पढ़ें- शर्मनाक! ब्वॉय फ्रेंड के सामने लड़की से तीन लोगों ने किया गैंगरेप, अंदर तक हिला कर रख देगा यह CCTV फुटेज
कैसे उठाएं योजना का लाभ
इस मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना में ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरा जाता है. लेकिन ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि कितने रुपए किस श्रेणी के अनुसार दिए जाते हैं और हमें ऑनलाइन फॉर्म भरते समय कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए होंगे. साथियों चाहे आप कौन से भी राज्य से हों. आपके राज्य में एक ऐसी योजना जरूर बनाई गई है, जिस योजना में विवाह के समय आर्थिक सहायता दी जाती है. वहीं हरियाणा में मुख्यमंत्री विवाद शगुन योजना, उत्तर प्रदेश में कन्या सुमंगला योजना, राजस्थान में कन्यादान योजना इसी तरह से मध्य प्रदेश में भी लाडली लक्ष्मी योजना तो भारत में सभी राज्यों में लगभग कन्याओं के लिए विवाह के लिए आर्थिक सहायता देने वाली योजनाएं आपको मिल जाएंगी.