Advertisment

OMG: मोदी सरकार ने एक झटके में मुफ्त कर दी बिजली, आज ही उठाएं फायदा

आपके बिजली बिल को जीरो करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खास योजना लॉन्च की है. योजना के बारे में अगर आप और जानना चाहते हैं तो पढ़ें पूरी खबर….

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana know how to apply Utility News in hindi
Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य एक खास योजना की शुरुआत की थी. 15 फरवरी 2024 को शुरू हुई खास योजना का नाम- पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना है. इसके तहत घरों में सौर पैनल लगवाने के लिए सरकार 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी देती है. योजना का उद्देश्य है कि सरकार देश भर के एक करोड़ परिवारों को लाभ पहुंचाए. साथ ही सरकार हर साल 75 हजार करोड़ रुपये की बचत करना चाहती है, जिससे सरकारी खजाने पर बोझ कम पड़ेगा. सोलर पैनल की मदद से पैसों की खूब बचत होगी क्योंकि सौर ऊर्जा लगवाने के बाद या तो आपका बिजली बिल आएगा नहीं और अगर आएगा तो सिर्फ नाम का. 

बिजली पर होने वाले खर्च में कमी आती है तो सरकार को भी फायदा होगा. योजना से रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा मिलेगा. सोलर पैनल से प्रदूषण नहीं होता है. पर्यावरण के लिहाज से यह बहुत अच्छा है. आइये इस योजना के बारे में जानते हैं सबकुछ…

सोलर पैनल लगवाने से आपको क्या फायदा

अगर तीन किलोवाट की क्षमता वाला सोलर पैनल आप लगवाते हैं तो हर माह आपको 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. यानी हर साल करीब 15 हजार रुपये की बचत. आपका बिजली बिल अगर वर्तमान में 1800 रुपये या उससे अधिक आता है तो यह योजना आपके लिए अधिक उपयोगी है. आप अगर 300 यूनिट से अधिक बिजली पैदा करते हैं तो आप बिजली को बिजली वितरण कंपनी (DISCOM) को बेच भी सकते हैं.  

सरकार कितने रुपये देगी

खास बात है कि सरकार तीन किलोवॉट वाले सोलर सिस्टम के इंस्टॉलेशन पर 40 प्रतिशत तो दो किलोवॉट वाले सिस्टम पर 60 फीसद तक की सब्सिडी दे रही है. सब्सिडी तीन किलोवॉट वाले सोलर सिस्टम तक की ही मिलेगी. तीन किलोवॉट वाले सिस्टम पर सरकार आपको 78 हजार रुपये, दो किलोवॉट वाले में 60 हजार रुपये और एक किलोवॉट वाले सिस्टम के इंस्टॉलेशन पर 30 हजार रुपये की सब्सिडी देगी. 

योजना के लिए क्या है पात्रता

आप अगर योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको कुछ शर्तें माननी होंगी. आप भारतीय नागरिक होने चाहिए. आपके पास खुद का मकान जरुरी है. मकान की छत सोलर पैनल का वजन सह सके. बिजली का कनेक्शन होना चाहिए. सोलर पैनल के लिए पहले कभी सब्सिडी न ली हो. 

योजना के लिए कैसे करें अप्लाई

आपको अगर योजना के लिए अप्लाई करना है तो आपको https://www.pmsuryaghar.gov.in/consumerLogin इस वेबसाइट पर आवेदन करना होगा. आवेदन का तरीका ऑनलाइन है. आवेदन के दौरान आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएंगी. योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, बिजली बिल और खास बात छत का मालिकाना हक.

 

Modi Government Muft Bijli Yojana PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana PM Surya Ghar PM Surya Ghar Yojana
Advertisment
Advertisment
Advertisment