Advertisment

Big News: PM Modi ने की लाखों छात्रों की मौज, लॉन्च की ये धांसू योजना, ऐसे करें अप्लाई-झमाझम बरसेगा पैसा!

PM Vidyalakshmi Yojana: पीएम मोदी ने छात्रों के लिए एक धांसू योजना को लॉन्च किया है. इससे लाखों छात्रों की मौज हो गई है. योजना के तहत अप्लाई करने वाले छात्रों पर पढ़ाई के लिए झमाझम पैसा बरसेगा.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Narendra Modi

Big News: PM Modi ने की लाखों छात्रों की मौज, लॉन्च की ये धांसू योजना, ऐसे करें अप्लाई-झमाझम बरसेगा पैसा!

Advertisment

PM Vidyalakshmi Yojana: मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है, जिससे लाखों छात्रों की मौज हो गई है. केंद्र सरकार ने छात्रों के लिए एक धांसू योजना को लॉन्च किया है, जिसे पीएम विद्यालक्ष्मी योजना नाम दिया गया है. इस स्कीम के लिए अप्लाई करने वाले छात्रों पर पढ़ाई के लिए झमाझम पैसा बरसेगा. इस योजना को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं. मसलन, ये योजना क्या है, क्या फायदे हैं, कौन अप्लाई कर सकता है और सबसे बड़ा सवाल कि इसके कैसे अप्लाई करना है. आइए हम आपके इन सवालों का जबाव देते हैं.

ये भी पढ़ें: Multiple Myeloma: क्या है मल्टीपल मायलोमा, जिससे जूझ रही थीं बिहार कोकिला शारदा सिन्हा, दी गई अंतिम विदाई

क्या है पीएम विद्यालक्ष्मी योजना?

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना का मकसद छात्रों को बेहद कम ब्याज दर पर एजूकेशन लोन उपलब्ध कराना है ताकि आर्थिक तंगी के चलते उनकी पढ़ाई-लिखाई न रूके. ये एक सरकारी पहल है, जो बिना गारंटी के 10 लाख रुपये तक का ऐजूकेशन लोन प्रदान करती है, ताकि वे हायर एजूकेशन प्राप्त कर सकें. 2024-2031 के लिए 3,600 करोड़ रुपये के बजट के साथ ये योजना लगभग 7 लाख छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी.

ये भी पढ़ें: US Election Results: ट्रंप की जीत से भारत को क्या फायदे? सुनने लायक है जयशंकर का बयान, जल भुन जाएगा चीन!

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के फायदे

छात्रों के लिए उनकी एजूकेशन अनमोल रत्न होती है. इस योजना का सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि पैसे की कमी होनहार छात्रों की हायर एजूकेशन में बाधा नहीं बनेगी. इसके अलावा–

  • इच्छुक छात्रों को 10 लाख रुपये तक का बिना गारंटी के लोन मिलता है. वहीं, 7.5 लाख रुपये तक के लोन के  लिए 75 फीसदी क्रेडिट गारंटी मिलती है. 

  • जिन छात्रों के परिवार की सालाना इनकम 8 लाख रुपये तक है, उनको पढ़ाई के दौरान तीन फीसदी ब्याज सब्सिडी मिलती है.

  • यहां ध्यान रखने वाली ये बात है कि हर साल करीब एक लाख छात्रों को इस सब्सिडी का लाभ मिलेगा, जिसमें तकनीकी/पेशेवर पाठ्यक्रमों में सरकारी संस्थानों के छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 को लेकर कितने उत्साहित हैं विराट? दिल को छू लेगा कहा गया एक-एक शब्द, Video ने इंटरनेट उड़ाया पर गर्दा

विद्यालक्ष्मी योजना के लिए कैसे करें अप्लाई  

Step 1: पीएम-विद्यालक्ष्मी पोर्टल पर जाएं

Step 2: पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरें

Step 3: आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें

Step 4: प्रक्रिया के लिए सबमिट करें और स्वीकृति का इंतजार करें

फॉर्म और दस्तावेज सबमिट करने के बाद, आवेदन की प्रक्रिया शुरू होती है. स्वीकृत होने पर, छात्रों को पोर्टल के माध्यम से सूचित किया जाएगा और ऋण वितरण और अन्य प्रक्रियाओं के लिए निर्देश प्राप्त होंगे.

ये भी पढ़ें: Artificial Rain: बिना बादल गुरुग्राम में बारिश कैसे, जानिए- क्या है आर्टिफिशियल रेन, कितना आता है खर्च?

Narendra Modi utility Latest Utility News Sarkari Yojana latest utility news today sarkari yojana news Latest Utility Education Loan Higher Education Loan New Goverment Scheme PM Vidya Lakshmi Yojana
Advertisment
Advertisment
Advertisment