पोस्ट ऑफिस हर व्यक्ति, समाज और वर्ग के हिसाब से योजनाएं चला रहा है. इनमें अलग-अलग तरह की योजनाएं शामिल हैं, जिससे लोगों को फायदा होता है. पोस्ट ऑफिस किसानों के लिए भी योजनाएं चला रहा है. इस स्कीम से किसानों को बहुत फायदा मिल रहा है. योजना में निवेश करके किसानों की राशि दोगुनी हो जाती है. किसानों को फायदा पहुंचाने वाली इस योजना का नाम है- किसान विकास पत्र योजना. इस योजना को डबल इनकम स्कीम भी कहा जाता है.
हम आपको आज बताने जा रहे है कि कैसे आप किसान विकास पत्र योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा, आपको योजना से जुड़े हर सवालों का जवाब देंगे.
इतने समय में डबल हो जाएगा पैसे
पोस्ट ऑफिस की इस खास स्कीम में आपको निवेश करके अच्छा रिटर्न भी मिलता है, जो 7.5 फीसदी है. किसान विकास पत्र योजना में निवेश किए गए पैसे डबल हो जाते हैं. योजना की मेच्योरिटी पीरियड 10 साल चार महीने है, आसान भाषा में समझाएं तो मात्र 124 महीने में आपका पैसा डबल हो जाएगा. आपने अगर स्कीम में पांच लाख रुपये का निवेश किया तो आपको 124 महीने बाद 10 लाख रुपये मिल जाएंगे.
ऐसे खुलवा सकते हैं अपना खाता
आपको पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको इन्वेस्टमेंट प्लान के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा फिर विकास पत्र योजना पर क्लिक करना होगा. यहां आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म आएंगे, जिसे आप पढ़ने के बाद भर दें. इसमें आपको मांगे गए जरुरी दस्तावेज अपलोड करना होगा. फिर सबमिट का बटन दबाए और आपका खाता खुल गया. आपके मोबाइल नंबर पर इसकी जानकारी मिल जाएगी.
योजना की खास बातें
स्कीम में किसी प्रकार की निवेश सीमा नहीं है. आप इसमें कितना भी पैसा जमा कर सकते हैं और आप कितने भी खाते खुलवा सकते हैं. शुरुआत में तो इस स्कीम में सिर्फ किसान ही अप्लाई कर सकते थे पर अब इसमें कोई भी अप्लाई कर सकता है.\