Advertisment

Post Office: कम टाइम में लखपति बना देती है Office की ये स्कीम, एकमुश्त मिलेंगे 14 लाख रुपए, जानें डिटेल्स

Post Office scheme: अगर आप भी भविष्य में पैसे की चिंता को लेकर परेशान रहते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम सिर्फ 100 रुपए में आपको लखपति बनने का मौका दे रही है. मैच्योरिटी पर ये स्कीम आपको एकमुश्त 14 लाख रुपए दे रही है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Post-Office-Scheme (1)
Advertisment

Post Office scheme:  अगर आप भी भविष्य में पैसे की चिंता को लेकर परेशान रहते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम सिर्फ 100 रुपए में आपको लखपति बनने का मौका दे रही है.  मैच्योरिटी पर ये स्कीम आपको एकमुश्त 14 लाख रुपए दे रही है.  जिसके बाद आपकी सारी चिंताएं खत्म हो जाएंगी. यही नहीं यदि किसी वजह से पॅालिसी धारक (policy holder) की बीच में ही मृत्यु हो जाती है तो स्कीम के तहत नॅामिनी या परिवार को बोनस मिलने का प्रावधान भी किया गया है. जी हां यहां बात हो रही है डाक विभाग की  सुमंगल रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम (Sumangal Rural Postal Life Insurance Scheme) की.

यह भी पढ़ें : 7th pay commission: लो.. आ गए UP वालों के अच्छे दिन, इस तारीख को लाखों कर्मचारियों के खाते में जमा होंगे एरियर के 14 000 रुपए, जश्न का माहौल

 

ये रहेंगी नियम व शर्तें 

दरअसल, पोस्ट ऑफिस ने ये स्कीम छोटी बचत वालों के लिए डिजाइन की गई है..  जानकारी के मुताबिक कोई भी भारतीय नागरिक 18 से लेकर 45 साल तक स्कीम से जुड़कर निवेश शुरू कर सकता है. आपको बता दें कि  सुमंगल रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम की सबसे बड़ी खास बात ये है कि इसमें आप सिर्फ 100 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं. यदि आपको आपको अपना रिफंड बढ़ाना है तो आप उसी हिसाब से अपना निवेश बढ़ा सकते हैं.  इसके अलावा खाताधारक 15 और 20 साल की मैच्योरिटी में से किसी एक चुन सकता है. यदि आप भी इच्छुक हैं तो निकटवर्ती पोस्ट ऑफिस पर जाकर अपना खाता खुलवा सकते हैं....  

ये हैं अन्य सुविधाएं 

यदि आप सुमंगल रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम के तहत निवेश  करने लगते हैं तो आपको पॅालिसी की ओर से  6, 9, और 12 साल की अवधि पूरी होने पर 20 फीसदी  सम एश्योर्ड की सुविधा भी निवेशक को मिलती है. यही नहीं 8, 12 और 16 वर्ष होने पर मनी बैक की सुविधा भी पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम आपको प्रदान करती है. पॅालिसी रूल के मुताबिक यदि कोई 25 साल का व्यक्ति 20 साल के लिए पॅालिसी से जु़ड़ता है तो उसे सिर्फ 95 रुपए ही निवेश करने होंगे.

यहां करें संपर्क
 

यदि आप पोस्ट ऑफिस से जुड़ना चाहते हैं तो निकटवर्ती पोस्ट ऑफिस में जाकर बात कर सकते हैं. इसके अलावा किसी एजेंट से भी बात की जा सकती है. साथ ही पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर योजना की तमाम जानकारी प्राप्त की जा सकती है...

 

post office
Advertisment
Advertisment
Advertisment