/newsnation/media/media_files/2025/06/24/post-office-scheme-2025-06-24-17-59-25.jpg)
Post Office Scheme Photograph: (Social Media)
अगर आप विवाहित हैं और शादीशुदा जीवन को बिना किसी टेंशन के चलाने के लिए एक रेगुलर इनकम सोर्स चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए हैं. दरअसल, पोस्ट ऑफिस आपके लिए एक शानदार स्कीम लेकर आया है. पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (पीओएमआईएस) ऐसे लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. सरकार की यह योजना उन कपल्स के लिए जो शादी के बाद में एक नियमित आय का स्रोत बनाना चाहते हैं.
क्या है मंथली सेविंग स्कीम
दरअसल, पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम एक ऐसी सेविंग स्कीम है, जिसमें शादीशुदा कपल को हर महीने एक निश्चित ब्याज का राशि मिलती है. पोस्ट ऑफिस यह योजना खासतौर पर उन लोगों के लिए लेकर आया है, जो अपने पैसे का सेफ इन्वेस्टमेंट कर हर महीने एक तय आय पाना चाहते हैं. योजना की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें दोनों तरह के अकाउंट (सिंगल और डबल) खोले जा सकते हैं. ऐसे में मैरिड कपल अगर ज्वाइंट अकाउंट खोलता है तो ज्यादा पैसा जमा कर सकते हैं, जिससे उनको हर महीने ब्याज के रूप ज्यादा कमाई हो सकती है.
ब्याज दर और निवेश की सीमा-
- योजना में वर्तमान ब्याज दर 7.4% वार्षिक है.
- योजना में मैच्योरिटी की अवधि 5 साल.
- योजना में सिंगल अकाउंट में इन्वेस्टमेंट की लिमिट 9 लाख रुपए है.
- ज्वॉइंट अकाउंट में इन्वेस्टमेंट की लिमिट 15 लाख रुपए है.
- योजना में मिनिमम इन्वेस्टमेंट 1,000 रुपए.
- ज्वॉइंट अकाउंट में सभी अकाउंट होल्डर्स की हिस्सेदारी बराबर होती है.
इस योजना के तहत हर महीने कितनी इनकम मिलेगी?
- योजना में 15 लाख रुपये के ज्वॉइंट अकाउंट पर सालाना ब्याज पर 1,11,000 रुपए.
- सालाना आय के रूप में लगभग 9,250 रुपए.
- 9 लाख रुपये के सिंगल अकाउंट पर सालाना ब्याज: 66,600 रुपए.
- सालाना आया लगभग 5,550 रुपए.