Pradhan Mantri Awas Yojana News: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए सबके लिए घर का सपना साकार हो रहा है. महाराष्ट्र के धुले की एक महिला लाभार्थी ने आईएएनएस से बात करते हुए घर मिलने पर खुशी जाहिर की और पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जो सबके लिए घर की संकल्पना पर आधारित है. यह योजना सभी नागरिकों के अपने घर का सपना पूरा करने के उद्देश्य से कार्यान्वित की जा रही है. इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, ताकि वे खुद के घर का सपना पूरा कर सकें.
यह खबर भी पढ़ें- GOOD NEWS: मजदूरों को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान- अब आराम से कटेगा पूरा जीवन
खुद के मकान का सपना साकार
अब अल्प आय वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लाभार्थियों का प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से घर का सपना साकार हो रहा है. आर्थिक रूप से पिछड़े नागरिकों के जीवनस्तर में सुधार हो और उनके पास अपना खुद का घर हो, इस उद्देश्य से केंद्र और राज्य सरकारें घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर रही हैं. इस योजना का क्रियान्वयन स्थानीय निकायों के माध्यम से किया जा रहा है. इस योजना की लाभार्थी महाराष्ट्र के धुले की रहने वाली कमल सिताराम मोरे ने बताया कि उनकी बहू अपनी छोटी बेटी को स्कूल छोड़ने गई थी, वहां उसने महानगरपालिका के सामने इस योजना से जुड़ा फॉर्म भरा. हम लोगों का घर मिट्टी का था और बारिश के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ती थी.
यह खबर भी पढ़ें- PM Kisan Beneficiary List: पीएम किसान योजना की नई लिस्ट जारी! केवल इनको मिलेंगे 2000 रुपए
ऐसे शॉर्टलिस्ट हुआ फॉर्म
इस योजना के लिए हमारे द्वारा भरा हुआ फॉर्म शॉर्टलिस्ट हो गया. किश्तों में मेरे खाते मे पैसे आए, जिससे हमने घर बनवाया. अब हमारा पूरा परिवार इस घर में खुशी से रहता है. इस योजना के तहत घर मिलने के लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हैं.