Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: क्या आपने कभी सुना है कि बैंक अकाउंट खाली होने पर भी उससे पैसे निकाल लिए जाएं. पैसे भी दो-चार सौ नहीं, बल्कि 10 हजार रुपए. यह सुनकर शायद आपको अटपटा लग रहा हो. लेकिन अगर हम कहें कि यह बात सही है और अब आप जीरो बैलेंस होने पर भी अकाउंट से 10 हजार रुपए तक निकाल सकते हैं. दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. मोदी सरकार के अनुसार आप किसी विषण परिस्थिति में अपने जनधन खाते से 10 हजार रुपए तक का अमाउंट निकाल सकते हैं. भले ही उस समय आपके खाते में चाहे रकम मौजूद न हो. केंद्र सरकार की मानें तो यह सब ओवरड्राफ्ट स्कीम की सहायता से किया जा सकता है.
यह खबर भी पढ़ें- Good News: नए साल से पहले मोदी सरकार का ऐलान- युवाओं और बेरोजगारों की कर दी मौज, अब हर महीने मिलेगी इतनी रकम
खाते से निकालें न्यूनतम 5,000 रुपए और अधिकतर 10,000 रुपए
दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनधन योजना के अंतर्गत ग्राहकों की सेवा के लिए इस सुविधा को शुरू किया गया है. मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में जनधन योजना को इसलिए शुरू किया था ताकि देश के नागरिकों को बैंकिंग सर्विस सो जोड़ा जा सके. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आप अपना बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसके साथ अगर आप किसी इमरजेंसी में हैं और तुरंत पैसों की जरूरत है तो जनधन अकाउंट से ओवरड्राफ्ट स्कीम के माध्यम से 10 हजार रुपए तक का अमाउंट भी निकाल सकते हैं. इसके साथ ही आप अपनी जरूरत के हिसाब से जनधन खाते से न्यूनतम 5,000 रुपए और अधिकतर 10,000 रुपए निकाल सकते हैं. इसके लिए आपके बैंक अकाउंट में पैसे होना भी जरूरी नहीं है.
यह खबर भी पढ़ें- खुशी से उछल पड़े लोग! मोदी सरकार ने कर दी रुपयों की व्यवस्था, अब घर बैठे-बिठाए मिलेगा कैश
कौन-कौन ले सकता है इस योजना का लाभ
- - लाभार्थी का भारतीय नागरिक होना जरूरी है
- - लाभार्थी का किसी भी बैंक में जनधन खाना होना जरूरी है
- - जनधन अकाउंट होल्डर का आधार लिंक होना चाहिए
- - लाभार्थी की सालान आय दो लाख रुपए से कम होनी चाहिए
- - लाभार्थी 10 हजार रुपए का ओवरड्राफ्ट केवल एक बार ले सकता है.